Pakistan-Cricket-Team-Mohammad-Hafeez-Will-Become-The-New-Chief-Selector-Of-Pakistan

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों काफी उठापटक चल रही है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम पहले तो वर्ल्ड कप खेलने के लिए आने से इंकार कर रही थी। वही दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम के चीफ सिलेक्टर का पद पिछले 2 महीनों से खाली पड़ा है। लेकिन अब इस पद पर पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी को नियुक्त किया जा सकता है।

चीफ सिलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे जिस खिलाड़ी का नाम शामिल है वह मोहम्मद हफीज है। आज से 2 साल पहले तक मोहम्मद हफीज पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन अब यह खिलाड़ी जल्दी ही चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत हो सकता है।

मोहम्मद हफीज बन सकते हैं पाकिस्तान के नए चयनकर्ता

Mohammad-Hafeez

विश्व क्रिकेट में प्रोफेसर के नाम से पहचाने जाने वाले मोहम्मद हफीज ()को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मोहम्मद हफीज ने आज से 2 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दरअसल जैसे ही पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मात मिली थी। तब उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से ही वह क्रिकेट से काफ़ी दूर रहे हैं। मोहम्मद हफीज का नाम इस वजह से भी इस कड़ी में सबसे आगे चल रहा है क्योंकि पीसीबी के नए चीफ जका अशरफ का उनके साथ संबंध बहुत अच्छा है।

सौरव गांगुली के साथ रहा है मोहम्मद हफीज का करीबी का नाता

Mohammad-Hafeez

पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता की रेस में अब मोहम्मद हफीज का नाम सामने आया है। मोहम्मद हफीज एक अनुभवी खिलाड़ी रह चुके हैं। ऐसे में अगर यह खिलाड़ी पीसीबी का नया चयनकर्ता बनता है तब जरूर वह पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देंगे। मोहम्मद हफीज का भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ भी शानदार रिश्ता रहा है। आईपीएल के पहले सीजन में सौरव गांगुली ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में मोहम्मद हफीज को खेलने का मौका दिया था।

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)से पहले इस पद के लिए राशिद लतीफ का नाम सामने आ रहा था। लेकिन राशिद लतीफ ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी कि उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जिसके बाद से ही यह पद खाली पड़ा है।

ये भी पढ़े : IND vs WI: कोहली का शतक वेस्टइंडीज पर पड़ा भारी, जडेजा-अश्विन ने भी जड़ी फिफ्टी, तो दूसरे दिन भारत ने लगाया 438 रनों का अंबार