Pakistan Cricket Team'S Captaincy May Be Snatched Away From Babar Azam After Poor Performance In T20 World Cup 2024

Babar Azam : टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत लचर रहा। जिसके चलते टीम को ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ गया,इस दौरान फैंस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से कप्तानी ली जाने की मांग होने लगी है। इस बीच टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम (Babar Azam) के बाद पाकिस्तान टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को दी जानी चाहिए,इसको लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

Babar Azam से छिन सकती है कप्तानी?

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी टीम को लगातार चौथे आईसीसी ईवेंट में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में टीम असफल रही है।

जिसको देखते पाकिस्तानी फैंस के बीच इस बात की मांग की जा रही है की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बाबर आजम से कप्तानी वापस लेकर टीम के अन्य खिलाड़ी को दे देनी चाहिए। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम के धाकड़ खिलाड़ी को पाकिस्तान का नया कप्तान बनाए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार में भारत की हार तय! इन तीन खिलाड़ियों की वजह से होना पड़ेगा टूर्नामेंट में शर्मसार

ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान टीम का कप्तान

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेट वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक स्पोर्ट्स न्यूज वेबसाईट से बातचीत करते हुए बाबर आजम (Babar Azam) के बाद शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम का नया कप्तान बनाया जाना चाहिए। इस तरह के विचार व्यक्त किए है। आपको जानकारी के लिए बता दें विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी।

जिसके बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टी20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली एक सीरीज के बाद ही पीसीबी ने उन्हे कप्तानी से हटाकर फिर से बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तान बनाने का फैसला किया। अब जब बाबर आजम के कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है,उसके बाद से शाहीन अफरीदी को फिर से टीम का नया कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में मजा होगा दोगुना, ये 4 टीमें होगी सेमीफाइनल में आमने-सामने

"