Pakistan Cricketer: 'कल लगवाया और आज चोरी' पाकिस्तानी खिलाड़ी के घर से गायब हुआ 5 लाख का सामान, पिता ने फुट - फुट कर सुनाया दुःख

Pakistan Cricketer: आम आदमी हो या फिर कोई दिग्गज हस्ती, अगर घर की सामान चोरी होती है तो हर कोई परेशान हो जाता है, लेकिन अगर चोरी किया गया सामान लाखों रुपए का हो तो लोगों की जान निकल जाती है. अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistan Cricketer) के साथ हुआ है, जिनके घर पर दिनदहाड़े चोरी हो गई है चोरों ने लाखों रुपए का सामान पलक झपकते ही गायब कर दिया गया.

Pakistan Cricketer: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के घर हुई चोरी

Pakistan Cricketer

पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान और उमर अकमल के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई है. दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पिता के फार्म हाउस पर यह चोरी की घटना सामने आई है. कुछ चोरों ने दिनदहाड़े मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर एंट्री की और घर पर जो नया सोलर पैनल लगा था, उसे उखाड़ कर ले गए जिसकी कीमत 5 लाख पाकिस्तानी रुपए बताई जा रही है. दरअसल जिस दिन फार्म हाउस पर यह सोलर पैनल लगा उसके अगले ही दिन अपराधियों ने इसे चोरी कर लिया.

क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

Pakistan Cricketer

लाहौर के हेयर इलाके में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है, जहां अपराधियों की तलाश जारी है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. बता दें कि कामरान अकमल ने 6 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर रहने के बाद 2023 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद वह बतौर कोच सक्रिय नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं टीवी पर क्रिकेट मैचों की एनालिसिस करके भी वह अच्छी कमाई करते हैं. पाकिस्तान की तरफ से कामरान अकमल ने 268 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 6871 रन बनाए हैं, लेकिन उनके भाई उमर अकमल ने अभी संन्यास नहीं लिया है.

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricketer) के खिलाड़ियों के घर हुई चोरी की घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इन खिलाड़ियों के घर सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार की रही, जिससे चोर फार्महाउस में लगा सोलर पैनल भी उठाकर ले गए और किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगी.

फिलहाल उपलब्ध सबूत को इकट्ठा कर पुलिस ने अपराधियों की पहचान करनी शुरू कर दी है. फार्महाउस कोच काशिफ मोहम्मद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. आपको बता दे कि कामरान अकमल के भाई उमर अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उन्हें पीसीबी मौका नहीं दे रही हैं.

Read Also: IPL 2025 शुरू होने से पहले इस टीम पर टुटा दुखों का पहाड़, बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर