Pakistan-Cricketer-Took-Three-Bats-For-Free-And-Has-Not-Paid-Till-Date

Pakistan Cricketer: एक क्रिकेट खिलाड़ी के लिए उसका क्रिकेट किट कितना ज्यादा महत्व रखता है, यह सिर्फ वह खिलाड़ी ही समझ सकता है. कई बार यह देखा जाता है कि खिलाड़ी काफी महंगे- महंगे क्रिकेट किट अपने पास रखते हैं, जो दूसरे खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है, पर आज हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऐसे एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने अब हर जगह पाकिस्तान की फजीहत कर दी है.

इस खिलाड़ी (Pakistan Cricketer) ने बिना पैसे दिए तीन क्रिकेट बैट तो खरीद लिया लेकिन इसके पैसे नहीं चुका रहे हैं, जिस कारण दुकानदार भी काफी ज्यादा परेशान है. यह पाकिस्तान का कोई प्रसिद्ध बल्लेबाज होने की संभावना है.

Pakistan Cricketer: इस खिलाड़ी ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत

Pakistan Cricketer

अभी स्पष्ट रूप से यह जानकारी सामने नहीं आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने यह काम किया है. हालांकि वह खिलाडी़ जो भी हो, उसकी इस वक्त काफी आलोचना हो रही है. उस वक्त टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान और सैम अयूब जैसे कई खिलाड़ी थे.

हो सकता है कोई इन्ही में से एक हो. अनुभवी खेल पत्रकार वाहिद खान ने इस घटना पर चर्चा करते हुए बताया कि अभी भी दुकान का मालिक पैसे की भुगतान का इंतजार कर रहा है. दुकानदार ने उस खिलाड़ी (Pakistan Cricketer) से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन बदले में कोई जवाब नहीं मिला.

नई जर्सी में खरीदे तीन क्रिकेट बैट

Pakistan Cricketer

2024 में जो टी-20 वर्ल्ड कप समाप्त हुआ, यह इसी दौरान की घटना है जब पाकिस्तान का यह खिलाड़ी नई जर्सी में दुकान में बैट खरीदने पहुंचा. टी-20 वर्ल्ड कप में अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricketer) का एक खिलाड़ी दुकान पर पहुंचा और उसने तीन महंगे बल्लों का चुनाव किया.

उसके बाद दुकानदार से यह कहा कि वह बाद में आकर इसका भुगतान करेंगे. दुकानदार की यही गलती थी कि उसने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया. दुकानदार ने लाख कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

पीसीबी ने नहीं की कोई टिप्पणी

अभी तक इस तरह के मामले पर आधिकारिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई बयान जारी नहीं किया है. अगर यह घटना पूरी तरह से सच होती है तो यह अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में सभी खिलाड़ियों की नैतिकता और पेशेवर्ता पर सवाल उठा सकता है. फिलहाल जो दुकानदार है उसने अपने द्वारा बेचे गए बल्ले की कीमत के मिलने की उम्मीद छोड़ दी है.

Read Also: एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन नए नवेले खिलाड़ियों को मिला मौका