Pakistan Defeated Ireland By 3 Wickets In A Close Match
IRE vs PAK

IRE vs PAK: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अगले चरण में पहुंचने की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। मगर रविवार को उन्होंने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच आयरलैंड (IRE vs PAK) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें 3 विकेट से बेहद करीबी जीत मिली और वे अपनी इज्जत बचाने में सफल रहे।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 106/9 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने लड़खड़ाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 7 गेंद शेष रहते 111 रन बना लिए और मैच को जीत लिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IRE vs PAK: आयरलैंड ने की जबरदस्त वापसी

Ireland Cricket Team
Ireland Cricket Team

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके गेंदबाजों ने इस फैसला को सही करके दिखाया और पूरी आयरिश टीम को 20 ओवर में 106/9 रन के स्कोर पर रोक लिया। आयरलैंड के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। सातवें ओवर में 32 रन के स्कोर पर उनके 6 विकेट गिर चुके थे। उनके लिए 50 रन तक पहुंच पाना भी मुश्किल नजर आ रहा था।

मगर इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलेनी ने 19 गेंदों पर 31 रन, जोश लिटिल ने 18 गेंदों पर 22 रन, मार्क ऐडेयर ने 19 गेंदों पर 15 रन और जॉर्ज डॉकरेल ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम ने 3 – 3 विकेट, मोहम्मद आमिर से 2 विकेट और हारिस रऊफ ने 1 विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें : ‘सवाल पूछा जाना चाहिए…..’ विराट – रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच संजय मांजरेकर ने दिया सनसनीखेज बयान, सन्यांस लेने का दिया सुझावsa

IRE vs PAK: लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

Shaheen Shah Afridi And Babar Azam
Shaheen Shah Afridi And Babar Azam

आयरलैंड से मिली 107 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ठीक ठाक शुरुआत कर ली थी। 8 ओवर के बाद उनका स्कोर 52/2 था। लग रहा था कि बाबर एंड कंपनी आसानी से जीत हासिल कर लेगी। मगर अगले ही ओवर से एकाएक पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई। टीम का स्कोर देखते ही देखते 11 ओवर के बाद 62/6 हो गया।

एक छोर से विकेट गिरते रहते, लेकिन बाबर आज़म ने एक किनारा पकड़ कर रहा और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने 34 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने 5 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 13 रन जड़ते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली। आयरलैंड के लिए बैरी मक्कार्थी ने 3 विकेट और कर्टिस कैमफ़र ने 2 विकेट झटके। वहीं, बेन व्हाइट और मार्क ऐडेयर को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के इतिहास में अजीबो-गरीब घटना, बल्लेबाज से नहीं बने रन, तो ICC ने दी बड़ी सजा

"