'मुझे सताया गया और धर्म भी..' दानिश कनेरिया का एक बार फिर छलका दर्द, पाकिस्तान का घिनौना सच किया उजागर 

Danish Kaneria: पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को हिंदू होने के कारण अपने ही देश में काफी संघर्ष करना पड़ा है. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है. दानिश ने बताया कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उन पर बार-बार धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालते थे. लेकिन उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला. 42 साल के दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति, मैदान में नमाज पढ़ने और कई छात्रों के धर्म परिवर्तन बोला था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया की उनपर लगे प्रतिबंध हटाने में मदद करें.

Danish Kaneria का छलका दर्द

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया को पाकिस्तान की ओर से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा,

“मुझे मेरी टीम या पीसीबी बोर्ड से कोई समर्थन नहीं मिला, क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं. पाकिस्तान में कभी कोई हिंदू किसी बड़े पद पर नहीं रहा. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. वहां सभी धर्मों के लोग खेलते हैं. उन्होंने मेरी हालत बहुत बेकार कर दी थी. लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा था. शरजील खान ने मैच फिक्स किया और बाकी खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया. सबको वापस ले आए, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ.”

उन्होंने आगे कहा,”अखंड भारत के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं। एक टूर्नामेंट में जब शमी को ट्रोल किया गया तो कोहली और अन्य खिलाड़ियों ने आगे आकर उनका समर्थन किया. ऐसे में भारत और अन्य खिलाड़ियों ने आगे आकर समर्थन किया. ऐसे में भारत और पाकिस्तान में बहुत अंतर है. ये सिर्फ शमी की बात नहीं है. वहां इरफान पठान, युसूफ पठान और अज़हरुद्दीन भी थे. अज़हरुद्दीन के साथ भी बहुत सारी बातें हुईं, लेकिन सभी ने उनका समर्थन किया.”

ज्यादा क्रिकेट खेलने का नहीं मिला मौका

Danish Kaneria

दानिश कनेरिया को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से 61 टेस्ट मैच और 18 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 112 पारियों में 34.8 की औसत से 261 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा एक पारी में 77 रन देकर 7 विकेट है। जबकि एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 94 रन देकर 12 विकेट है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले। उन्हें केवल 18 वनडे मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 15 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें:  “यह क्रिकेटरों के लिए भयानक है..” ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के स्टेडियमों पर उठाए सवाल, दे दिया ऐसा विवादित बयान 

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…. भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाई तबाही, 9 गेंद पर ही झटके 5 विकेट, अब खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

"