Pakistan: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को शानों-शोहरत के अलावा मोटा पैसा भी मिलता है। भारत की सफलता देख पाकिस्तान (Pakistan) ने भी अपनी क्रिकेट लीग शुरू की, लेकिन आईपीएल की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) कही नहीं टिकती। इसी बीच अब पड़ोसी देश की एक बार फिर किरकिरी हो गई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
अनसोल्ड प्लेयर खरीद रहा Pakistan
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 – 25 नवंबर को आईपीएल का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ। यहां आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ियों को ख़रीदा। इनमें से 62 प्लेयर्स विदेशी थी। मगर इसके बावजूद डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, केन विलियमसन, आदिल राशीद, जॉनी बेयरस्टो, केशव महाराज, शाई होप, डेरेल मिचेल और अकील हुसैन जैसे कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। उन्हें किसी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया। हालांकि, अब ये सभी दिग्गज पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, रोहित-विराट की हुई छुट्टी, शमी-गायकवाड़ की एंट्री
तैयार किया गया PSL ड्राफ्ट
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की कई फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने पीसीबी से खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर जानकारी मांगी है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी विदेशी खिलाड़ियों के मैनेजर और उनके क्रिकेट बोर्ड से बातचीत शुरू भी कर चुका है। ऐसे में आईपीएल के अनसोल्ड प्लेयर्स के साथ खेलना पीएसएल की मजबूरी और स्तर को दर्शाता है।
आईपीएल के साथ होगी टक्कर
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super unsold) का आयोजन हर वर्ष फरवरी – मार्च में होता है। मगर इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है। ऐसे में पीसीबी ने पीएसएल के कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए मार्च-अप्रैल में शिफ्ट कर दिया है। इसी दौरान आईपीएल का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में दोनों ही लीग इस बार आमने – सामने होंगी।
यह आईपीएल के अनसोल्ड प्लेयर्स को खरीदने का एक और कारण भी हो सकता है। पीएसएल टीम नहीं चाहेंगी कि उनका कोई खिलाड़ी आईपीएल के कारण उन्हें बीच में छोड़कर चला जाए, इसलिए वे अनसोल्ड खिलाड़ियों में रूचि दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को वापसी से रोक रहे रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट के बाद दिया चौंकाने वाला बयान