Pakistan Javed Miandad Doesnt Want Pakistan To Tour India For World Cup 2023
pakistan javed miandad doesnt want pakistan to tour india for world cup 2023

Javed Miandad: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ना सिर्फ क्रिकेट को लेकर बल्कि कई बार राजनीतिक बयानबाजी को लेकर भी खिंचातनी देखने को मिल ही जाती है. जहर उगलने का एक भी मौका पड़ोसी मुल्क अपने हाथ से नहीं जाने देता और ऐसी ही कुछ जावेद मियांदाद ने बयान देकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर आग उगली है. जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का कहना है कि एक दिन ऐसा आएगा कि भारत की आवाम ही अपने PM को मार देगी. इसके अलावा उन्होंने एशिया कप और वर्ल्ड को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रही तकरार पर भी जहर उगला है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

पाकिस्तान को भारत जाने की कोई जरूरत नहीं

Javed Miandad Asia Cup 2023

आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तैयार किए गए कार्यक्रम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन 66 साल के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि अब भारत की बारी है कि वह अपने पड़ोसी मुल्क का दौरा करे. इस बारे में उन्होंने कहा, “पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आएं.”

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे इसी मुद्दे पर बात करते हुए कहा,

“अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने इंडिया का दौरा नहीं करता. यहां तक कि विश्व कप भी नहीं. हम हमेशा उनके (भारत के) साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन वो कभी इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते. पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है. हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें किसी भी तरह का कोई फर्क पड़ेगा.”

खेल ही पड़ोसी देशों की दुश्मनी खत्म कर सकता है

Javed Miandad

आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप भी भारत-पाकिस्तान का आमना सामना 2019 में हुआ था. वहीं उससे पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार 50 ओवर के एशिया कप के लिए 2008 में पड़ोसी मुल्क का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था.

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का कहना है कि क्रिकेट और राजनीति को एक-दूसरे से दूर रखना चाहिए. उस पर उन्होनें अपनी राय देते हुए कहा,

“मैं हमेशा से कहता आया हूं कि कोई भी अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता इसलिए यह बेहतर है कि एक-दूसरे का साथ दें. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर करने में मददगार भी साबित हो सकता है.”

हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ हैं पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर

Indpak

दरअसल जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने उस मसले पर विवादित बयान दिया है जिसके चलते पाकिस्तान को आगामी एशिया कप की मेजबानी ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत करने के लिए तैयार होना पड़ा है. इसमें भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. वहीं हमेशा इसके खिलाफ रहे मियांदाद इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, “यह माना जा रहा था कि वे एक बार भी एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे इसलिए अब समय आ गया है कि हम भी कड़ा रुख अपनाएं.”

यह भी पढ़ें: ‘ये उस पल की गर्मी और जोश..’ आवेश खान को हुआ हेलमेट फेंकने का पछतावा, कही ये बड़ी बात 

"