Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका,142 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज को हुई 17 साल की जेल

Pakistan-Ko-Lgaa-Bada-Jhatka-142-Test-Match-Khelne-Wale-Diggaj-Ko-Hui-17-Sal-Ki-Jel
pakistan-ko-lgaa-bada-jhatka-142-test-match-khelne-wale-diggaj-ko-hui-17-sal-ki-jel

Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा झटका लगा है। देश के लिए 142 टेस्ट मैच खेलने वाले एक दिग्गज क्रिकेटर को भ्रष्टाचार मामले में 17 साल की जेल हो गई है। यह फैसला पाकिस्तान (Pakistan) की एक विशेष अदालत ने तोशाखाना-II केस में सुनाया, जिसने पूरे खेल जगत को हिला कर रख दिया है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…..

Pakistan के इस दिग्गज को हुई 17 साल की सजा

Pakistan
Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने तोशाखाना-II केस में सुनाया, जिसे देश के सबसे चर्चित भ्रष्टाचार मामलों में से एक माना जा रहा है। इस फैसले को इमरान खान के राजनीतिक भविष्य के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिंकू की एंट्री, सांसद गर्लफ्रेंड प्रिया सरोज ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

इमरान खान पर लगे ये आरोप

तोशाखाना वह सरकारी विभाग होता है, जहां विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों से मिलने वाले उपहार जमा किए जाते हैं। नियमों के मुताबिक, प्रधानमंत्री या मंत्री इन उपहारों को तय कीमत पर ही अपने पास रख सकते हैं या फिर सरकारी खजाने में जमा करना होता है। आरोप है कि इमरान खान (Pakistan) ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले कई महंगे उपहारों को नियमों के खिलाफ बेहद कम कीमत पर खरीदा और बाद में उन्हें बाजार में बेच दिया। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा।

इस कानून के तहत ठहराए गए दोषी

अदालत ने इमरान खान और बुशरा बीबी को आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दोषी ठहराया। सजा के साथ-साथ दोनों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट का कहना है कि एक प्रधानमंत्री (Pakistan) से ईमानदारी और पारदर्शिता की सबसे ज्यादा उम्मीद की जाती है, लेकिन इस मामले में उन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप साबित हुआ।

जानबूझकर दी गई गलत जानकारी

इस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस द्वारा भेंट किए गए महंगे आभूषण सेट की हुई। अभियोजन पक्ष का कहना है कि यह कीमती तोहफा वास्तविक कीमत से काफी कम रकम में अपने पास रखा गया और फिर निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया। जांच एजेंसियों के मुताबिक, इसमें जानबूझकर गलत जानकारी दी गई और सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर किया खत्म, कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...