Pakistan'S New Chief Selector Told Babar Azam The Best Captain Of All Three Formats

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कई महीने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर का पद खाली था। लेकिन अब इस पद पर पाकिस्तान के महान खिलाड़ी इंजमाम उल हक कार्यरत हो चुके हैं। इस पद को संभालते ही अब इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से कर दी है। सिर्फ यही नहीं कप्तान के रूप में उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) को विराट कोहली से कहीं ज्यादा बेहतरीन बता दिया है।

इंजमाम उल हक बन गए पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर

पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर ने एशिया कप 2023 के लिए भरी हुंकार, बाबर आजम को रोहित-विराट से बताया बेहतर कप्तान

पाकिस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक इंजमाम उल हक वर्ल्ड कप के ठीक पहले अब पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर बन चुके हैं। चीफ सिलेक्टर बनते ही उन्होंने अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की खूब तारीफ की है। इंजमाम उल हक ने बाबर आजम के बारे में कहा

“बाबर आजम बतौर कप्तान शानदार काम कर रहे हैं। इंजमाम उल हक ने कहा कि “अगर टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए एक कप्तान है, तो वह अच्छी बात है”। उन्होंने कहा कि अगर तीनों फॉर्मेट के लिए एक कप्तान है, तो वह बेहतर फैसले ले सकता है”

सिर्फ यही नहीं उन्होंने बाबर आजम को लेकर यह भी कहा है कि उसके अंदर बदलाव करने की क्षमता है। आइए बताते हैं कैसे इस मौके पर उन्होंने बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतरीन कप्तान का दर्जा दे दिया है।

बाबर आजम की कप्तानी को लेकर इंजमाम उल हक ने कहीं बड़ी बात

पाकिस्तान के नए चीफ सेलेक्टर ने एशिया कप 2023 के लिए भरी हुंकार, बाबर आजम को रोहित-विराट से बताया बेहतर कप्तान

इंजमाम उल हक ने विश्व कप और एशिया कप के पहले पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अब भारतीय टीम पर तंज कसना शुरू कर दिया है। अपने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा

“अगर आप लगातार कप्तानी में बदलाव कर रहे हैं तो यह टीम के लिए अच्छी चीज नहीं है। मेरा मानना है कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर काबिलेतारीफ काम कर रहे हैं”

इंजमाम उल हक के इस बयान को लोग भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ में जोड़ कर देख रहे हैं। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी जब नहीं दी थी तब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। अब देखना यह है कि इंजमाम उल हक चीफ सिलेक्टर बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को किस तरह से आगे बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़े : विराट-हार्दिक से भी कई गुना ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा, एक दिन में कमाते हैं करोड़ों रूपये, जानकर आपका भी सिर चकरा जाएगा 

"