World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर लगातार हलचल बढ़ती जा रही है। पहले बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया जिसके चलते आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन्हे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, और उनकी जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया गया है। अब खबरें है कि पाकिस्तान भी आगमी वर्ल्ड कप (World Cup 2026) को बॉयकोट कर सकता है। ऐसे में पाकिस्तान के बाहर होने पर आखिर कौन सी टीम भारत का ग्रुप जॉइन करेगी आइए जानते है…..
World Cup 2026 से पाकिस्तान का पत्ता साफ?

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी सख्त रुख अपना लिया है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने पहले ही आईसीसी को पत्र लिखकर बांग्लादेश की मांगों का समर्थन किया था। अब जब बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, तो पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर गंभीरता से विचार कर रहा है। नकवी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार से बातचीत जारी है और अंतिम फैसला सरकार का होगा।
यह भी पढ़ें: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी के घर में आया आंसूओं का सैलाब, पिता का अचानक हुआ निधन
भारत के ग्रुप को ज्वाइन करेगी ये टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 (World Cup 2026) से हटने का फैसला करता है, तो युगांडा को रिप्लेसमेंट टीम के रूप में शामिल किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे, ऐसे में अगर युगांडा को मौका मिलता है तो वो पाकिस्तान की जगह लेगा। आईसीसी की मौजूदा प्रक्रिया के तहत, उस टीम को प्राथमिकता दी जाती है जिसकी रैंकिंग और हालिया प्रदर्शन सबसे बेहतर हो। इन मानकों पर युगांडा सबसे आगे माना जा रहा है, जिसके चलते उसका नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रहा है।
पाकिस्तान ने स्क्वाड का किया एलान
आपको बता दें, पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप (World Cup 2026) के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की भागीदारी पर आखिरी फैसला सरकार का होगा।
यह भी पढ़ें: भारत में खेलता है यह खिलाड़ी, लेकिन विदेश में ले जाता है सारा पैसा
