Pakistan Scared Before The Match Against India In Asia Cup 2023 Changed The Already Announced Team

Asia Cup 2023:  30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं एशिया कप कि जिसकी मेजबानी इस दफा पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान और श्रीलंका को छोड़, अन्य सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पहला मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। इसी बीच, बीते दिन पाकिस्तान ने अपने एशिया कप के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है।

पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा आयोजन

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। इसका आगाज 30 सितंबर को होगा। गौरतलब है कि BCCI और PCB के बीच चले लंबे विवादों के बाद इसे मंजूरी मिली। इस टूर्नामेंट में फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराती हैं तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होती है। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश

एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पाकिस्तान की टीम जब एशिया कप (Asia Cup 2023) में उतरेगी तो उनका इरादा हर हाल में जीत दर्ज करने का ही होगा। इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आजम करते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर पाकिस्तान ने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी ती। वहीं अब इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल मध्यक्रम के बल्लेबाज साउद शकील (Saud Shakeel) को टीम में शामिल कर लिया गया है। तो वहीं टीम में पहले से मौजूद तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) को अब बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। वह टीम के साथ एशिया कप के लिए जाएंगे मगर किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही टीम में शामिल किए जा सकेंगे।

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की