Pakistan Squad For Asian Games 2023 Babar Azam No More Captain This Young Player Will Lead

Asian Games 2023: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। हालांकि इसके ठीक बाद ये दोनों ही टीमें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इसी बीच पाकिस्तान टीम ने एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

23 सितंबर को होगा एशियन गेम्स का आगाज

Asian Games 2023
Asian Games 2023

चीन के हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन होने वाला है। इस बार इन खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर दिया गया है। भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। बता दें कि एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज 23 सितंबर को होने जा रहा है। वहीं करीब दो हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 8 अक्टूबर 2023 को होगा। खेलों के इस उत्सव में एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। जीतने वाली टीम को गोल्ड, उपविजेता को सिल्वर व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, रातों-रात PCB का चीफ सेलेक्टर बना ये खिलाड़ी

पाकिस्तान ने एशियन गेम्स के लिए टीम का किया ऐलान

Asian Games 2023
Asian Games 2023

सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में इस बार क्रिकेट की भी प्रतियोगिता होने वाली है। एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। बता दें कि इसमें पुरुष व महिला दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। दर्शकों को सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का।

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को उसी रोमांच की आस होगी। इसी बीच पाकिस्तान टीम ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया। निदा डार के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। आइए एक नजर डालें टीम के ऊपर।

एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय महिला टीम

-ॉॉ (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी।

एक बार फिर चहल के साथ होगी नाइंसाफ़ी, WC 2023 में कप्तान रोहित फिर इस खिलाड़ी की कराएंगे सरप्राइज एंट्री

"