Pakistan Team Chief Selector Inzamam-Ul-Haq Resigns Amid World Cup 2023
Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है। उन्हें अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबलों में हार मिली है। इसके साथ ही उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस भी बेहद कम हो गए हैं। पाकिस्तानी टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भूचाल आ गया है।
हाल ही बाबर आज़म (Babar Azam) की एक निजी चैट को लीक कर दिया गया था, जिसके लिए पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) को कसूरवार बताया जा रहा था। मगर अब इसी बीच पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

जांच में सहयोग देने के लिए Inzamam-ul-Haq ने छोड़ा पद

Inzamam Ul Haq
Inzamam Ul Haq

दरअसल, यह मामला उस जांच से जुड़ा हुआ है, जो वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम की प्रक्रिया पर हो रही है। बताया जा रहा है कि इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) एक ऐसी फर्म के साथ जुड़े हुए हैं, जो खिलाड़ियों को मैनेज करती है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सहित अन्य कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रबंधन इसी फर्म के हाथों में है। ऐसे में इंजमाम पर वर्ल्ड कप की स्क्वाड चुने जाने में भेदभाव के आरोप हैं।

इसके बाद पीसीबी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व कप्तान इंजमाम ने जांच होने तक पद से हटने के निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

पीसीबी कराएगी मामले की गहन जांच

Inzamam Ul Haq
Inzamam Ul Haq

पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मामलों में हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया,

“टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और पीसीबी प्रबंधन को शीघ्रता से मामले की जानकारी देगी।”

वहीं इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने अपना पद छोड़ते हुए निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा “हम क्रिकेटर हैं और हम देश की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं। चूंकि अभी मैं एक जांच का सामना कर रहा हूं, इसलिए मुझे अपना पद छोड़ देना चाहिए, ताकि जांच पारदर्शी तरीके से हो।”

“मैं एक इंसान हूं और मुझे भी इससे दुख होता है। मेरा 20 साल का क्रिकेट करियर है, इस दौरान मैंने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जिसे लोग नहीं जानते। जब इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं, तो दुख होता है। मैं मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों के पर पीसीबी को पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए पद से हट रहा हूं। अगर समिति मुझे दोषी नहीं पाती है, तो मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करूंगा।”

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...