जांच में सहयोग देने के लिए Inzamam-ul-Haq ने छोड़ा पद
दरअसल, यह मामला उस जांच से जुड़ा हुआ है, जो वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम की प्रक्रिया पर हो रही है। बताया जा रहा है कि इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) एक ऐसी फर्म के साथ जुड़े हुए हैं, जो खिलाड़ियों को मैनेज करती है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सहित अन्य कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रबंधन इसी फर्म के हाथों में है। ऐसे में इंजमाम पर वर्ल्ड कप की स्क्वाड चुने जाने में भेदभाव के आरोप हैं।
इसके बाद पीसीबी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है, जिसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व कप्तान इंजमाम ने जांच होने तक पद से हटने के निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न
पीसीबी कराएगी मामले की गहन जांच
पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मामलों में हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया,
“टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और पीसीबी प्रबंधन को शीघ्रता से मामले की जानकारी देगी।”
वहीं इंजमाम (Inzamam-ul-Haq) ने अपना पद छोड़ते हुए निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा “हम क्रिकेटर हैं और हम देश की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं। चूंकि अभी मैं एक जांच का सामना कर रहा हूं, इसलिए मुझे अपना पद छोड़ देना चाहिए, ताकि जांच पारदर्शी तरीके से हो।”
“मैं एक इंसान हूं और मुझे भी इससे दुख होता है। मेरा 20 साल का क्रिकेट करियर है, इस दौरान मैंने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जिसे लोग नहीं जानते। जब इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं, तो दुख होता है। मैं मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों के पर पीसीबी को पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए पद से हट रहा हूं। अगर समिति मुझे दोषी नहीं पाती है, तो मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करूंगा।”
यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा