Pakistan-Team-Out-Of-Asia-Cup-2025-Neighbouring-Country-Left-Rubbing-Its-Hands-After-Seeing-Bccis-Action

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने हाल ही में करीब 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद टीम इंडिया की नजरें एशिया कप पर टिकी हुई है। आपको बता दें, इसी साल सितंबर के महीने ने भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने है। लेकिन इससे ठीक पहले इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..

Asia Cup 2025 से बाहर होगी पाकिस्तान की टीम!

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

दरअसल हाल ही में भारत में हुए पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकती है। पहलगांव हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों पर विवाद और विरोध बढ़ गया है, यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों की स्थिति फिलहाल बनती नहीं दिख रही है। इसी के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ कोई मुकाबला नहीं खेलना चाहता है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, एक मैच खेलने का भी नहीं मिलेगा मौका

Asia Cup 2025: इस वजह से होंगे बाहर

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

आपको बता दें, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भारत में खेला जा सकता है, ऐसे में भारत पाकिस्तानियों को वीजा नहीं देगा। इसलिए पाकिस्तानी लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। आपको बता दें, पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन में है उन्होंने सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया है। इसी के साथ तमाम भारतीय फैंस बीसीसीआई से पाकिस्तान के साथ न खेलने की अपील कर रहे है। ऐसे में पाक टीम का इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना लगभग मुश्किल ही लग रहा है।

Asia Cup 2025: इस टीम को होगा फायदा

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

सूत्रों के मुताबिक अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर होता है तो ऐसे में नेपाल को इसका फायदा हो सकता है। आपको बता दें, नेपाल ने क्वालीफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया था, और अब अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो नेपाल की टीम को उनकी जगह मौका मिल सकती है।

अगर एशिया कप 2025 में नेपाल की टीम को खेलने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है, क्योंकि टीम ने हाल ही में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। नए कोच के आने के बाद नेपाल की टीम में सुधार देखने को मिला है। उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम अब पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी दिख रही है।

Asia Cup 2025: करीब 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

आपको बता दें, भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। अगर पाकिस्तान बाहर होता है, तो भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान, हांगकांग और नेपाल जैसी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट सितंबर 2025 में आयोजित होगा और कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए संजू-पंत, 3257 रन बनाने वाला करेगा विकेटकीपिंग