Pakistan Team: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को खेला जाना है। बीसीसीआई और आईसीसी ने इस बहुप्रतीक्षित मैच को ग्रैंड बनाने के लिए खास कार्यक्रमों के भी इंतजाम किए हैं।
हालांकि, ज्यादा पाकिस्तानी फैंस को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का वीजा नहीं दिया गया है। ऐसे में स्टैंड्स पर भारतीय फैंस ही अधिक मात्रा में नजर आएंगे। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने भारत आई पाकिस्तान की मशहूर टीवी प्रेजेंटर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) को भी वापस भेज दिया गया। मगर इसी बीच अब जैनब की मौत की खबर सामने आई है, जिससे पूरी पाकिस्तानी टीम सदमे में होगी।
जैनब की मौत से सदमे में Pakistan Team
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले जैनब की मौत पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Team) के लिए बड़ा सदमा है। हो सकता है कि इस बुरी खबर का असर मैदान पर हरी जर्सी वाली टीम के प्रदर्शन पर भी पड़े। हालांकि, जिस जैनब की मौत की खबर आई है, वो टीवी प्रेजेंटर जैनब अब्बास नहीं, बल्कि पाकिस्तानी टीम की एक नन्ही फैन है।
खासतौर पर, स्पिनर शादाब खान जैनब की मौत की खबर से टूट चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस दुखद खबर की जानकारी दी है। शादाब को जैनब के काफी क्लोज माना जाता था।
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने रातोंरात खोज निकाला शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा अब चौके-छक्कों की बारिश
शादाब खान पर टुटा दुखों का पहाड़
शादाब खान ने सोशल मीडिया पर जैनब के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए अपना दुःख बयान किया है। उन्होंने लिखा,
“जैनब की मौत से काफी दुखी हूं। उसने (जैनब ने) जो प्रभाव मुझ पर छोड़ा, उसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता।”
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इसी साल फरवरी में अपनी इस नन्ही फैन से मुलाकात की थी। तब उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग की अपनी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड की जीत जैनब को डेडिकेट की थी।
Deeply saddened about Zainab passing away. I can’t explain in words the impression she left on me. My prayers with her. May her soul rest in peace. https://t.co/11IMkwRAO9
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) October 12, 2023