T20 WC 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बीते दिन, बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड के शामिल होने के बाद अब पाकिस्तान के बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस फैसले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।
पाकिस्तान भी नहीं खेलेगा T20 WC 2026

दरअसल, बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कड़ा रुख अपनाया है। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने साफ कहा है कि पाकिस्तान ने आईसीसी को पत्र लिखकर बांग्लादेश की मांगों का समर्थन किया था। अब बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर विचार कर रहा है और इस फैसले को लेकर सरकार से बातचीत की जा रही है। जल्द ही इस पर आधिकारिक ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नए नियम, अब सिर्फ एक खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़
बांग्लादेश का समर्थन कर रहा पाक
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा कि बोर्ड इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत कर चुका है और अब फैसला सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाई है और आगे भी उसका समर्थन जारी रहेगा। पाकिस्तान ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ खुलकर स्टैंड लिया है और वह भी टूर्नामेंट (T20 WC 2026) में शामिल नहीं होना चाहता।
ज़िद पर अड़ा पाक
आपको बता दें आईसीसी बोर्ड मीटिंग में मांग खारिज होने के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने रुख पर अड़ा रहा और मैचों को श्रीलंका शिफ्ट कराने की मांग करता रहा। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। तय समय में जवाब न मिलने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी इवेंट (T20 WC 2026) से हटने का फैसला किया।
🚨 PAKISTAN OUT OF T20WC❓🚨
PCB Chairman waiting for Pakistan’s PM confirmation on whether to play or boycott 2026 T20 World Cup. (Vikrant Gupta). pic.twitter.com/Kd1ixf6uuM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2026
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हुआ बाहर, अब ये टीम खेलेगी टूर्नामेंट
