Pakistan Will Not Be Written On India'S Jersey For Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के तीन शहर और दुबई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के करेगी। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मेगा इवेंट से पहले बीसीसीआई की इस हरकत ने पाकिस्तान का नाम मिट्टी में मिला दिया है। तो आइए जानते है आखिर क्या है माजरा…

BCCI ने मिट्टी में मिलाया PCB का नाम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

दरअसल, पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी कर रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। इन सब के बीच मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि भारतीय टीम की जर्सी में पाकिस्तान का नाम नहीं होगा। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने भारतीय जर्सी में पाकिस्तान का नाम छापने से साफ इंकार कर दिया है। जिसके चलते पीसीबी नाराज है।

पीसीबी के एक अधिकारी ने बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति लाने का आरोप लगाया। इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार किया था।

PCB ने व्यक्त की नाराजगी

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

पीसीबी अधिकारी ने मीडिया से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है। उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार किया। अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने पर मंजूरी दी। अब ऐसी खबरें हैं कि ये मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर भी नहीं छपवाना चाहते। हमें यकीन है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और हमारी पूरी मदद करेगा।

Champions Trophy 2025 में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्‍तान ग्रुप ए में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम को भी जगह दी गई है। ग्रुप स्‍टेज में सभी टीमें अन्‍य 3 टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।

ऋषभ पंत या केएल राहुल, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का विकेटकीपर? गंभीर – रोहित ने किया फाइनल