Pakistan Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan) में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी भरे पड़े हैं, जिनके अंदर बल्ले से तहलका मचाने की काबिलियत नजर आती है. आज हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिसने एक मुकाबले के दौरान अपने बल्ले से जमकर आग उगला और गेंदबाजों की कुटाई कर दी. ओपनिंग करते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जो मोमेंटम प्रदान किया, वह आगे के बल्लेबाजों को काम आया और उनकी पारी टीम के लिए एक बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण पारी साबित हुई.

Pakistan Team: इस खिलाड़ी ने 12 छक्को के साथ ठोके 148 रन

Pakistan Team

हम यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साहबजादा फरहान है जिन्होंने नेशनल टी-20 कप में अपनी टीम पेशावर रीजन के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. इस खिलाड़ी ने 72 गेंद का सामना करते हुए 148 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिन्होंने अपने पारी के दौरान 12 छक्के और 10 चौके लगाए.

अपनी इस पारी के दौरान साहिबजादा फरहान ने 205.55 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए जो पारी खेली, वह काफी महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि इसके बाद कोई भी खिलाड़ी 40 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. ऐसे में साहिबजादा ने अपनी टीम को जो मोमेंटम प्रदान किया उसके बाद वकार अहमद ने 34, माज सदाकत ने 31 रन बना कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.

56 रन से जीता पेशावर

Pakistan Team

नेशनल टी-20 कप में पेशावर और अबोटाबाद रीजन के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस जीत कर अबोटा बाद रीजन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उनके लिए यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. पेशावर ने तीन विकेट खोकर 243 रन का एक मजबूत स्कोर बोर्ड पर लगाया.

वही अबोटा बाद की टीम 20 ओवर में 187 रन ही बना पाई जहां पेशावर की टीम ने 56 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में पेशावर की ओर से साहबजादा फरहान ने जो 72 गेंद में 148 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिनकी मैच विनिंग पारी ने उनकी टीम की झोली में इस मैच को डाल दिया.

Read Also: IPL मालिकों की बेवकूफी से बर्बाद हो रहा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 25 साल की उम्र में कर चुका है कई बड़े कारनामे