Babar Azam:&Quot;बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है&Quot; पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼
Babar Azam:"बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है" पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼

Babar Azam:“बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है” पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼

Babar Azam: बीते काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम के ऊपर उनकी ही टीम के और मैनेजमेंट के कुछ लोग लगातार निशाना साध रहे हैं। यह बात नई नहीं है कि पाकिस्तानी टीम और उनकी मैनेजमेंट में कई बार आपसी वाद विवाद होते रहे हैं। अब इस विवाद में एक गेंदबाज भी कूद पड़ा है और उसने बाबर आजम के ऊपर निशाना साधा है।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने कप्तान को सुनाई खरी-खोटी

Babar Azam:&Quot;बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है&Quot; पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼
Babar Azam:”बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है” पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼

दरअसल यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर है। मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज थे। लेकिन उन्होंने मानसिक प्रताड़ना का कारण बताते हुए साल 2020 में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।

उस समय उनकी उम्र महज 28 साल थी। इसके बाद अब मोहम्मद आमिर के वापसी के भी कुछ संकेत मिल रहे हैं। लेकिन इससे पहले यह बाबर आजम को लेकर उन्होंने अपनी मन की भड़ास निकालते हुए कहा कि,

“मैं बाबर आजम के लिए कोई संवेदना नहीं रखता हूं। मेरे लिए बाबर आजम बिल्कुल एक पुछल्ला बल्लेबाज जैसे हैं। मेरा काम सिर्फ विकेट लेना है फिर चाहे बाबर आजम हो या फिर कोई दूसरा हो। मुझे गेंदबाजी मिली तो केवल विकेट लेने का काम करूंगा।”

कराची किंग्स की तरफ से खेलेंगे मोहम्मद अमीर

Babar Azam:&Quot;बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है&Quot; पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼
Babar Azam:”बाबर एक पुछल्ला बल्लेबाज है” पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने ही कप्तान को कहे अपशब्द, काटेगा बाबर आजम का पत्ता∼

यह बात तो साफ जाहिर हो गई कि मोहम्मद आमिर के दिल में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए बहुत ही खटास है। अब यह खटास पाकिस्तानी सुपर लीग में आने वाले समय में देखी जा सकती है। क्योंकि पाकिस्तानी सुपर लीग की कराची किंग्स की तरफ से मोहम्मद आमिर को अपनी टीम में शामिल किया गया है।

ऐसे में निश्चित तौर पर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद आमिर दोनों पाकिस्तानी सुपर लीग में आमने-सामने गिरते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि जब मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था उस समय पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा थे और उन्होंने मोहम्मद आमिर के ऊपर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे। हालांकि अब मोहम्मद आमिर की वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

IND vs AUS: सरफराज की एंट्री तय! तो इन 2 सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, आखिरी 2 टेस्ट मैच में इन 17 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

"