Arjun tendulkar: मुंबई इंडियंस की टीम बीते रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 55 रनों से हार गई है। इस मुकाबले में जब रोहित शर्मा ने यह ऐलान किया है कि वह अर्जुन तेंदुलकर को फिर से मौका दे रहे हैं तब सभी लोग बेहद खुश हुए थे। दरअसल पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्जुन ने 1 ओवर में 31 रन लुटा दिए थे। गुजरात के खिलाफ समाप्त हुए मुकाबले में अर्जुन ने 2 ओवर में मात्र 9 रन दिए और एक बड़ा विकेट लिया जिसकी वजह से सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर सवाल उठाया है।
अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से खुश नहीं है पाकिस्तान के गेंदबाज
आईपीएल के 16वे सीजन में इन दिनों अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह खिलाड़ी रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर। इस खिलाड़ी को मैदान पर जब भी लोग देखते हैं तब उनके ऊपर अपनी नजरें जमा कर रखते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun tendulkar)की गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। राशिद लतीफ अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं। राशिद ने कहा कि “अर्जुन की गेंदबाजी अभी तक शुरुआती मुकाबलों में ठीक है लेकिन आने वाले समय में उन्हें काफी दिक्कत होगी।”
राशिद लतीफ ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर उठाया सवाल
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज राशिद लतीफ ने हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी के ऊपर बातचीत की है। राशिद लतीफ ने बताया कि अर्जुन (Arjun tendulkar) अभी यंग एज में लगातार 135 की गति से गेंद डाल रहा है लेकिन उनका बैलेंस बिल्कुल भी सही नहीं है। राशिद लतीफ का मानना है कि उन्हें अपने एक्शन में बदलाव करना चाहिए जिससे उनके गति में बढ़ोतरी होगी। राशिद ने साथ में यह भी बताया कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की तरफ से ना रह कर किसी और ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए था।
दरअसल सचिन तेंदुलकर भी इसी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा है और इसी वजह से कहीं ना कहीं अर्जुन का मनोबल काफी प्रभावित होता होगा। राशिद लतीफ ने इस दौरान यह भी कहा कि अर्जुन को अभी अपने आप में काफी सुधार करना होगा उसके बाद ही आने वाले समय में वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- RCB की जीत की खुशी पर लगा ग्रहण, राजस्थान के खिलाफ विराट की एक गलती पूरी टीम को पड़ी महंगी, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा
WTC फाइनल की टीम में इस होनहार खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, बल्लेबाजी देख बड़े-बड़े गेंदबाज भी खाते खौफ