Pakistani-Cricketer-Died-During-Indo-Pak-War

INDO-PAK WAR:  भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने खेल प्रेमियों को झकझोर दिया है। क्रिकेट मैदान पर जो हुआ, उसने बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी तोड़ कर रख दिया।

मैच के दौरान हुआ मैदान पर हुआ हादसा

Indo-Pak War

एक तरफ जहां, बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग (INDO-PAK WAR) का माहौल है, वहीं, 5 मई को पाकिस्तान में चल रही पीसीबी चैलेंज लीग के एक मुकाबले के दौरान एक 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए अचानक मैदान पर गिर पड़ा।

यह हादसा तब हुआ जब वह रन-अप ले रहे थे। खिलाड़ी को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भारत-पाकिस्तान (INDO-PAK WAR) के बीच जंग के माहौल में इस घटना ने क्रिकेट फैंस को हिलाकर रख दिया।

यह भी पढ़ें-पाक सेना में तख्तापलट की आहट! आसिम मुनीर के बाद साहिर शमशाद मिर्जा बन सकते हैं नए आर्मी चीफ

INDO-PAK WAR के बीच  क्रिकेट जगत में मातम

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। इस खिलाड़ी का नाम था अलीम खान, जो एक उभरते हुए ऑलराउंडर माने जा रहे थे। वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते थे, जिससे वह टीम की प्लेइंग इलेवन में अहम भूमिका निभाते थे।

यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान (INDO-PAK WAR) के बीच हालात युद्ध जैसे बने हुए हैं। सीमा पर गोलियों की गूंज के बीच मैदान में गिरी एक युवा जान ने खेल की नज़ाकत और जिंदगी की अनिश्चितता का एहसास फिर से दिला दिया है।

PCB ने जताया दुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अलीम की मौत पर गहरा शोक जताया है। बोर्ड के घरेलू क्रिकेट निदेशक अब्दुल्ला खुर्रम नियाज़ी ने अलीम के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की इस खबर को सुनते ही आंखें नम हो गईं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर जारी जंग (INDO-PAK WAR) के बीच अलीम की मौत ने पूरे पाक क्रिकेट को भीतर से झकझोर कर रख दिया है- जहां एक ओर देश लड़ाई की आग में झुलस रहा है, वहीं क्रिकेट अपने सबसे भावुक मोड़ पर खड़ा है।

यह भी पढ़ें-अगले 20 सालों के लिए PSL लीग हुई खत्म! भारत ने पाकिस्तान को दिया करोड़ों का जख्म