Pakistani Cricketer Died During The War Between India And Pakistan
Pakistani Cricketer died during the war between India and Pakistan

Pakistani Cricketer: भारत- पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है।

जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इन सब ने बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) की मौत की खबर सामने आई है। जिसने खेल प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी की मौत से अन्य खिलाड़ियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की हुई मौत

Pakistani Cricketer
Pakistani Cricketer

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए है। पहलगाम हमले में पाकिस्तान की साजिश का खुलासा होने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistani Cricketer) से एक बुरी खबर आई।

22 साल के क्रिकेटर अलीम खान की मैच के दौरान मौत हो गई। आपको बात दें, पाकिस्तान के खिलाड़ी की जान आतंकियों के साथ जंग में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

यह भी पढ़ें: तीन फॉर्मेट, तीन कप्तान! 2027 तक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे ये सीनियर सुपरस्टार्स

इस वजह से हुई मौत

आपको बता दें, 22 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) पीसीबी चैलेंज लीग में खेल रहे थे। 5 मई को एक मुकाबले के दौरान अलीम गेंदबाजी करते हुए अचानक मैदान पर गिर। ये तब हुआ जब वह रन-अप ले रहे थे। उनके अचानक गिरते ही अंपायर ने तुरंत मेडिकल टीम को मदद के लिए बुलाने का इशारा किया। उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

डॉक्टर्स ने पुष्टि करते हुए उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गहरा दुख व्यक्त किया है, तथा घरेलू क्रिकेट के निदेशक अब्दुल्ला खुर्रम नियाज़ी ने अलीम के शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

शोक में डूबी टीम

अलीम की मौत के बाद उनके टीम के साथी खिलाड़ी और कोच लगातार शोक में डूबे हुए है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि यह तेज़ तर्रार युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) अब उनके बीच नहीं रहा। मैदान पर उसकी मौजूदगी भले अब ना हो, लेकिन उसकी मुस्कान और जज़्बा हमेशा यादों में ज़िंदा रहेगा।

अलीम खान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर की अचानक हुई मौत ने न सिर्फ टीम बल्कि उनके परिवार को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। वह घर के इकलौते बेटे थे और परिवार की उम्मीदों का केंद्र भी।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी