Pakistani Cricketer Fawad Alam Might Be Playing Ipl Next Year

क्रिकेट की लोकप्रियता का बड़ी ही तेजी के साथ विस्तार हो रहा है। अब दुनिया के कोने-कोने में यह खेला जाता और देखा भी जाता है। यही वजह है कि तमाम टीमें में आए दिन कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते हैं जो अपने टैलेंट की बदौलत पूरे विश्व में नाम करते हैं। हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनको पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते। इनमें से कुछ रिटायरमेंट ले लेते हैं। वहीं कुछ अपना देश छोड़ किसी और देश में अवसर तलाशने के लिए निकल पड़ते हैं। उसी सूची में एक और नाम जुड़ गया है। बीते दिन पाकिस्तान के क्रिकेटर फवाद आलम (Fawad Alam) ने पाकिस्तान के लिए खेलना छोड़ अमेरिका के लिए खेलने का फैसला कर लिया।

अमेरिका के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं फवाद आलम

Fawad Alam
Fawad Alam

इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने दो देशों का प्रतिनिधित्व किया। इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर फवाद आलम (Fawad Alam) का भी नाम शामिल हो गया है। बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलना छोड़ अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। फवाद (Fawad Alam) के क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 19 टेस्ट, 38 एकदिवसीय व 24 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 1011 रन, वनडे में 966 व टी20 में 194 रन दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने का कारनाम किया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन

आईपीएल में भी हिस्सा ले पाएंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

Ipl 2024
Ipl 2024

पिछले दिनों फवाद आलम (Fawad Alam) के पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका की तरफ से खेलने के फैसले ने सभी को चौंका दिया। हालाांकि वह पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने यह फैसला किया हो। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद आमिर ने भी अमेरिकी की नागरिकता के लिए आवेदन किया था। अगले साल उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल भी जाएगी। इन दोनों को अगर अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है ये भारत में होने वाली टी20 की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी खेलने के योग्य हो जाएंगे। अगले साल हो सकता है इनमें से कोई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बना सकता है।

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

"