पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक क्रिकेटर ने भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लेकर एक बड़ा बयान जारी कर दिया है। हालाँकि, ये बयान उनके लेवल से कोसों दूर हैं। वहीं यह भी किसी से छिपा नहीं है कि उर्वशी रौतेला का शुरू से ही क्रिकेटरों से अलग ही रिश्ता रहा है। बात चाहे भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत की हो या किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर की। दरअसल, पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने फिर से एक बार उर्वशी रौतेला को सरेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
कौन है ये तेज गेंदबाज
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने खुलेआम भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। इस प्रपोज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह उर्वशी से शादी करने को लेकर कितना बेकरार हो रहा है।
इस वीडियो में नसीम शाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए हैं, जहाँ कई सारे पत्रकार उनसे सवाल कर रहे हैं। इस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार उनसे उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को लेकर सवाल करता है। जिसके जवाब में क्रिकेटर ने कहा कि,
“यदि मैं यहां से कुछ कह दूं तो आप लोग इसे तुरंत ही वायरल कर देंगे। इसके बाद क्रिकेटर ने कहा कि यदि दुल्हन तैयार है तो मैं शादी कर लूँगा।”
उर्वशी नसीम का कनेक्शन
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के अलावा जिस क्रिकेटर के साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम सबसे ज्यादा जोड़ा गया है, वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का ही है। वे पहले भी उर्वशी को प्रपोज कर चुके हैं। वहीं उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच की खबरों को ओर तेज हवा मिलने लगी थी। नसीम शाह को उर्वशी रौतेला ने बधाई देते हुए लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे’ नसीम शाह। इस पर नसीम शाह ने भी उर्वशी रौतेला को इसका जवाब देते हुए कमेंट में लिखा था कि ‘थैंक्यू’
ये देखिए वीडियो:-