पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) ने 19 साल लंबे अपने अंपायरिंग के करियर के बाद हाल ही में इसी साल संन्यास लेने का एलान किया था। अलीम दार ने रिकॉर्ड 435 अंतरराष्ट्रीय पुरुष मैचों में बतौर अंपायर के किरदार को अदा किया। लेकिन, उनके अंपायरिंग के अंदाज को फैंस के साथ-साथ मैदान पर मौजूद क्रिकेटर्स भी बहुत पसंद करते थे। उनके एक्शन और खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती सबको अभी भी याद आती हैं। उन्हीं यादों को ताजा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट दौरान अलीम दार का एक वीडियो शेयर किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
आपको बताते चलें कि शनिवार (29 अप्रैल 2023) को पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने “अलीम डार, ए लार्जर दैन लाइफ क्रिकेट सेलेब्रिटी!” नामक शीर्षक वाले वीडियो को अपलोड किया है। यह वीडियो अलीम दार (Aleem Dar) की यादों को लेकर हैं। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ही उनको बॉल मार देता है, जिसके बाद दार गुस्से में गेंदबाज की स्वेटर को वहीं फेंक देता है।
इस वीडियो में अलीम दार (Aleem Dar) को अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) दोनों मैचों में अलग-अलग मैचों में बल्लेबाजों द्वारा मारे गए कई शॉट्स से बचते हुए दृश्य भी दिखाए गए हैं। इसमें एक ऐसा भी सीन है जिसमें अलीम दार की जांघ एक झुलसे हुए क्रिकेट की चपेट में आ जाती हैं। वीडियो में इस तरह के दृश्य ओर भी देखने को मिले हैं।
गेंदबाज को नहीं मनाने दिया जश्न
गौरतलब है कि वीडियो के एक सीन में तो अलीम दार (Aleem Dar) एक पाकिस्तानी गेंदबाज को जश्न मनाने से भी रोक लेते हैं। असल में यह घटना ऐसी थी कि जिसमें उन्होंने शाहनवाज़ दहानी को विकेट का जश्न मनाने से रोकने की कोशिश की, इसके अलावा एक क्लिप में उन्होंने अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए मैदान से एक बॉल उठाई और उसको बॉलर ने सीधे लपक लिया। इसके बाद अलीम दार ने एक बल्लेबाज के हेलमेट के साथ अपने अंपायर की टोपी का आदान-प्रदान भी किया। यह वीडियो फैंस को काफी मनोरंजित भी कर रहा है।
ये देखिए वीडियो:-
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: सुयश शर्मा ने विजय शंकर का छोड़ा आसान सा कैच, तो आंद्रे रसेल ने दी गंदी-गंदी गालिया, डर से कांपा 19 साल का खिलाड़ी