Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानि रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को फैंस लेकर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज उन्हें वर्तमान दौरे के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आज़म (Babar Azam) एक दूसरे के खिलाफी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बाबर आज़म की सरेआम बेज्जती करते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
Babar Azam का किया अपमान

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि फैंस को बाबर आज़म (Babar Azam) की तुलना विराट कोहली के साथ नहीं करनी चाहिए। उनका कहना है कि बाबर, विराट के जूते जितने भी नहीं हैं। कनेरिया ने कहा,
“जैसे ही बाबर आज़म ने शतक बनता है, उसके अगले दिन आप विराट कोहली से उसकी तुलना करने लगते हैं। बाबर विराट के जूते के बराबर भी नहीं हैं। यूएसए के गेंदबाजों ने उसे फंसा दिया। वह गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ था। उसे रुककर खेल जीतना चाहिए था। पाकिस्तान को एकतरफा मैच जीतना चाहिए था।”
IANS Exclusive
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा,””जैसे ही बाबर आज़म ने शतक बनाया, उसके अगले दिन आप विराट कोहली से तुलना करने लगे। बाबर विराट के जूते बराबर भी नहीं हैं। यूएसए के गेंदबाजों ने उसे फंसा दिया। वह गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ था।उसे रुककर खेल जीतना… pic.twitter.com/9EoB9qQK9K
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 9, 2024
यह भी पढ़ें : रियान पराग को अचानक आया टीम इंडिया से बुलावा, टी20 विश्व कप खेलने जाएंगे अमेरिका, इस बल्लेबाज को कर सकते हैं रिप्लेस
‘अपने लिए खेलते हैं Babar Azam’

दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया कि बाबर आज़म (Babar Azam) सिर्फ अपने लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि बाबर यूएसए के खिलाफ 40 – 45 रन बनाकर आउट हो गए, क्योंकि उनका काम हो चुका था। अगर वे अच्छे खिलाड़ी होते, तो अंत तक खेलते और बड़ा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद करते।
आपको बता दें कि बाबर यूएसए के खिलाफ बाबर आज़म (Babar Azam) ने 43 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली थी। इस धीमी इनिंग के चलते हरी जर्सी वाली टीम ने इस मुकाबले में 20 ओवर में महज 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
आज होगी महा-टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा से रोमांचक रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी दोनों चिरप्रतिद्वंदी एक दूसरे के आमने-सामने थे और विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी। ऐसे में आज न्यू यॉर्क में भी फैंस को एक ब्लॉकबस्टर मैच की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 खेलने अमेरिका जाएंगे अभिषेक शर्मा, इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में लेंगे एंट्री!