Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले हमेशा से रोमांचक रहे हैं। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंध इसका मुख्य कारण हैं। इसके अलावा दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भी अपनी टीम का इन मैचों के दौरान पूरे जोश के साथ समर्थन करते हैं। ऐसे में मैच का माहौल अपने आप गतिरोध में तब्दील हो जाता है।
बहरहाल भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितम्बर को एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज का मुकाबले खेला जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ – साथ फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मैच शुरू होने में अभी 5 दिन शेष हैं, लेकिन दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इसी दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी भावनाओं में बहकर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का अपमानकर बैठा और भारतीय टीम 2 सितम्बर को इसका बदला लेने की तैयारी कर रही होगी।
शादाब खान ने किया कोहली की प्रतिभा पर शक
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर से पूछा गया था कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण को कैसे संभालेगा। तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli ) अकेले उन्हें संभालने में सक्षम हैं। अब पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने अजीत अगरकर की विराट कोहली पर की गई इस टिप्पणी का जवाब दिया है। उन्होंने अजीत के बयान पर निशाना साधते हुए एक पुरानी कहावत का इस्तेमाल किया। शादाब ने कहा, “बोलने से कुछ नहीं होता।”
‘बोलने से कुछ नहीं होता’
शादाब ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद कहा कि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता। यह मैच की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और उस उस दिन क्या होगा उसका परिणाम अभी से तय नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “देखिए, यह सब उस दिन क्या होता है उस पर निर्भर करता है। मैं या कोई और, या उनकी (भारत की) तरफ से कोई, जो चाहे कह सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब मैच होगा तभी हमें पता चल पाएगा कि हकीकत क्या है।”
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लीग स्टेज के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli ) ने लगभग अकेले के दम पर पाकिस्तानी टीम को पराजित कर दिया था। ऐसे में फैंस को आगामी मुकाबले में भी कोहली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़े,,टीम इंडिया का सबसे बदनसीब निकला ये खिलाड़ी , सिर्फ 7 मैच खेलने के बाद ही हुआ करीयर का “दी एंड”