Pakistani Team
Pakistani Team

Neeraj Chopra: भारत को ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीताने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है।

बता दें कि जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने साथ मिलकर फोटो खिंचवाई और इसी दौरान इस ऐसा वाकिया हुआ, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और लोग खुलकर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के झंडे के साथ खिंचवाई फोटो

 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय तिरंगे के साथ फोटो खिंचवा रहे थे, मगर तभी उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को अपने पास बुलाया और फोटो खिंचवाने के लिए कहा। फिर क्या था, पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय तिरंगे के साथ फोटो खिंचाई। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों का बीच चर्चा का विषय है।

यह भी पढ़े,,न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इस खतरनाक ऑलराउंडर ने वापस लिया अपना नाम

एक दूसरे के अच्छे दोस्त है नीरज और नदीम

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके और दोनों के बीच एक हेल्दी कम्पटीशन देखने को मिलता है। इस बात की पुष्टी खुद नदीम ने की है। उन्होंने कहा, “नीरज और मेरे बीच काफी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। हमारे बीच पाकिस्तान-भारत जैसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। एक दूसरे से बात करके हमें खुशी होती है कि हम ऐसी प्रतिस्पर्धा में नाम कमा रहे हैं, जिसमें आमतौर पर यूरोपीय एथलीट का दबदबा रहता था।” आपको बता दें कि नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं।

यह भी पढ़े,,‘मैं ऐसे ही खुश हूं…’ एशिया कप 2023 में नहीं खेलना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, खुद दिया बेतुका बयान