Sikandar Raza : आईपीएल के अगले सीजन कि तैयारी शुरू हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों की नीलामी होनी हैं और सभी टीमें अपने खेमे में बेहतरीन खिलाड़ियों को लेने की तैयारी में हैं। ऐसे में एक खबर सामने आ रही हैं कि इस सीजन में पाकिस्तान (Sikandar Raza) के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं।
बता दें कि पिछले कईं सालों से पाकिस्तान के कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लेकिन अब ये खबर चौंकाने वाली हैं।
कौन हैं वो पाकिस्तानी खिलाड़ी?
दरअसल हम बात कर रहे हैं सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की जो इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं। युवा खिलाड़ी सिकंदर रजा पाकिस्तान से संबंध रखते हैं। उनकी जिंदगी की शुरुआत पाकिस्तान के सियालकोट से हुई थी। सिकंदर का जन्म 24 अप्रैल 1986 को सियालकोट में हुआ था और बड़े होने पर वह पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल होना चाहते थे।
उन्होंने (Sikandar Raza) पाकिस्तानी वायुसेना पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। दुर्भाग्य से वह विजन टेस्ट में फेल हो गए, जिससे वायुसेना में शामिल होने का उनका सपना टूट गया। उनका परिवार 2002 में जिम्बाब्वे आ गया।
2013 में जिम्बाब्वे टीम से की थी शुरूआत
सिकंदर (Sikandar Raza) तब स्कॉटलैंड में ही रहे और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। सिकंदर रजा ने 2013 में जिम्बाब्वे के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। पाकिस्तान के रहने वाले सिकंदर पाकिस्तान की ही बुराई करते नजर आते हैं। इसके साथ ही वह पिछले साल भी आईपीएल से जुड़े थे। उन्हें (Sikandar Raza) तब पंजाब ने खरीदा था। हालाँकि उन्हें ये सीजन बीच में ही छोड़ के जाना पड़ा था। क्योंकि उनकी टीम का भी दौरा शुरू हो गया था। इसके लिए उन्होंने पंजाब का साथ बीच में छोड़ा था।
टी-20 में बेहतरीन बल्लेबाजी का किया प्रदर्शन
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने टी-20 फोर्मेट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कईं शानदार पारियां खेली है और सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उनकी बल्लेबाजी का हर कोई कायल हैं। वह जिम्बाब्वे टीम के कप्तान भी है और अपनी टीम के लिए जीताने के लिए कईं शानदार पारियां खेली हैं। गाम्बिया के खिलाफ उनका (Sikandar Raza) शतक कईं बेहतरीन शतक में शामिल है। उन्होंने 33 गेंदों में शतक पूरा किया था।
यह भी पढ़ें : कपूर फैमिली की बहू ने किया One Night Stand, नशे में चूर होकर भूली शर्म ओ-हया