Pakistani Players : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मंच जहां एक ओर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन का मौका बनता है, वहीं दूसरी ओर कुछ सीनियर प्लेयर अपनी हरकतों से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ताज़ा मामला सामने आया है इमाद वसीम का, जिनकी एक हरकत ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या पाकिस्तान के खिलाड़ियों (Pakistani Players) को तमीज सिखाने की ज़रूरत है?
दर्शकों ने लिया नाम, इमाद ने दिखाई ‘लात’
पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistani Players) और विवाद का पुराना नाता रहा है। ताजा घटना PSL से जुड़ी है, जब एक मुकाबले के दौरान जब इमाद वसीम बाउंड्री लाइन की तरफ फील्डिंग के लिए पहुंचे, तो वहां मौजूद दर्शकों ने उनका नाम लेकर चिल्लाना शुरू किया, “इमाद, इमाद!”
लेकिन उम्मीद के उलट इमाद ने प्रतिक्रिया में हाथ हिलाने या मुस्कराने की बजाय, पैर से मारने का इशारा किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना ने साबित किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) बदतमीज हैं।
यह भी पढ़ें-भारत की वजह से गम में डूबे शाहिद अफरीदी, आतंकी ‘भाई’ को BSF ने गोलियों से भूना
ये पहली बार नहीं, जब Pakistani Players फंसे हों विवादों में
इमाद वसीम का यह रवैया कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) दर्शकों से उलझते, कैमरे पर गाली देते या फिर मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों से बदसलूकी करते नजर आ चुके हैं।
मोहम्मद आमिर से लेकर शाहिद अफरीदी तक, लंबी लिस्ट है उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistani Players) की जो अनुशासन की बजाय विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, और अब नई पीढ़ी के पाकिस्तानी खिलाड़ी भी उसी राह पर हैं।
Imad to din ba din girta ja raha hai#HBLPSLX #PSLX #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/CYYYfa7XPo
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 2, 2025
मैदान पर बर्ताव भी खेल का हिस्सा होता है
इमाद वसीम की हरकत ने एक बार फिर ये दिखा दिया कि सिर्फ बैट और बॉल से नहीं, खिलाड़ी के व्यवहार से भी देश की छवि बनती है। जहां दुनियाभर के खिलाड़ी मैदान पर खेल भावना दिखाते हैं, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Players) बदतमीजी को अपना स्टाइल बना बैठे हैं।
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या PCB इस हरकत पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर हमेशा की तरह इसे नजरअंदाज कर दिया जाएगा? अगर ऐसे मामलों पर सख्त रुख नहीं अपनाया गया, तो आने वाली Pakistani Players की पीढ़ी भी इसी राह पर चल सकती है।
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, बिना खेले ही बुढ़ापा आ रहा है नजदीक