Pakistani-Seema-Haider-Is-Going-To-Be-The-Mother-Of-Sachins-Child

Seema Haider: ऑनलाइन गेम वाली मोहब्बत के लिए सरहद पार करके आई सीमा हैदर (Seema Haider) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें लेकर कई सनसनीखेज दावे किये जाते हैं तो कभी वह खुद मीडिया को इंटरव्यू देकर लाइमलाइट बटोरती हैं। अब नए साल की शुरुआत होते ही सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। नए साल के स्वागत के साथ ही सीमा हैदर ने एक बड़ी गुड न्यूज भी दी है। सीमा हैदर जल्द ही मां बनने वाली हैं।

Seema Haider बनने वाली है सचिन के बच्चे की मां!

Seema Haider-Sachin Meena
Seema Haider-Sachin Meena

सीमा हैदर (Seema Haider) साल 2024 में सचिन (Sachin) के बच्चे की मां बनने वाली हैं। सीमा हैदर और सचिन ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान ये जानकारी दी है। सीमा ने कहा, “जल्द खुशखबरी मिलेगी। खुशखबरी के सवाल पर सीमा ने कहा कि बिल्कुल खुशियां आएंगी, मिठाई भी आपको खिलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में इनका (सचिन) का जन्मदिन भी है। अच्छा रहेगा कि किसी और का भी जन्म हो जाए। डिलीवरी की संभावित डेट पूछे जाने को लेकर सीमा ने थोड़ा इंतजार करने की बात कही। इस पर जब रिपोर्टर ने पूछा होली से पहले या होली के बाद? इस पर सीमा ने कहा कि होली से पहले नहीं हो सकता,लेकिन हां जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

बता दें कि पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर (Seema Haider) का ये पाचंवा बच्चा होगा। इससे पहले उनके पहले पति से चार बच्चे हैं। ये बच्चे भी सीमा के साथ भारत आए थे और ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर पर ही रह रहे हैं। लाइव के दौरान सीमा ने कहा, वह कब तक मां बनेंगी,ये तो नहीं पता, हां इतना जरूर है कि मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा।”

पबजी गेम खेलते हुए शुरू हुई थी मोहब्बत

पाकिस्तानी सीमा हैदर बनने वाली हैं सचिन के बच्चे की मां! खुद किया कंफर्म, इस दिन होगी डिलीवरी 

बता दें कि, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हेदर (Seema Haider) और यूपी के रहने वाले सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी बीते साल काफी चर्चा में रही थी। कुछ साल पहले दोनों की ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुए जान पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। दोनों फिर नेपाल में मिले थे। सीमा और सचिन का कहना है कि दोनों ने नेपाल में शादी की थी।

पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी सीमा

Seema Haider
Seema Haider

सीमा हैदर (Seema Haider) पिछले साल अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर पर आ गई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी लिया था। हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी। ये मामला काफी चर्चा में रहा था। आम लोगों से लेकर नेताओं तक सभी ने इस मामले में दिलचस्पी ली थी। सीमा हैदर अब सचिन के घर पर रह रही हैं और अब हिंदू धर्म के रीति-रिवाज से लेकर सभी त्योहार मनाती हैं।

ये भी पढ़ें: साल 2024 में रोहित-विराट लेगें टीम इंडिया से संन्यास, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच, खुद किया ऐलान

IPL 2024 से पहले SRH के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस बार ट्रॉफी जीतना हुआ तय, रिकॉर्ड देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखे

"