Pakistans-Haris-Rauf-Celebrated-Like-Dismissing-Kohli-By-Dismissing-The-Number-11-Batsman-Of-Netherlands

Haris Rauf : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच खेला गया,इस मुकाबलें को पाकिस्तान की टीम ने 81 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को यह मैच जिताने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के अंत में एक हास्यास्पद दृश्य भी देखने को मिला। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने नीदरलैंड के 11 वें नंबर के बल्लेबाज को आउट कर, कुछ इस तरह से जश्न मनाया,जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई। हारिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Haris Rauf ने मनाया अलग तरह का जश्न

Haris Rauf
Haris Rauf

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दूसरे मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf ने शानदार गेंदबाजी किया, इस मैच में यह पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। हारिस रउफ नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसी मुकाबलें में हारिस रउफ नीदरलैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज को आउट करने के बाद कुछ इस तरह का जश्न मनाया,मानो वह विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे किसी दिग्गज बल्लेबाज का विकेट हासिल करने में कामयाब हो गए हो। हारिस रउफ ने नीदरलैंड के बल्लेबाज पॉल वान मिकेरन का स्टम्प उखाड़ने के बाद पूरे अग्रेसन में जश्न मानते हुए दिखा दिए। हरीश रउफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

https://twitter.com/i/status/1710331388749377915

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रातों-रात बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री 

जानिए मैच का हाल

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच खेले गए मुकाबलें में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 49 ओवर में 286 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़्वान और सौद शकील ने 68-68 रन की पारी खेली। जबकि नीदरलैंड की तरफ से बेस डी लीडे ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 81 रनों से अपने नाम कर लिया। नीदरलैंड की टीम की तरफ से बेस डी लीडे ने सर्वाधिक 67 रन बनाए,जबकि पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। मैच के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज सौद शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़े,,“उन्हें ही जीतना था”, पाकिस्तान की इस ताकत के आगे बेबस हुआ नीदरलैंड्स, कप्तान ने हार के बाद मानी अपनी गलती

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...