Pakistan'S Secrets Exposed Before Clashing With India In Super-4
Pakistan

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप A से सुपर-4 की दो टीम फाइनल हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंच गए हैं। ऐसे में अब एक बार फिर सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के महामुकाबले पर टिकी हैं। 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है। लेकिन इस टकराव से पहले ही पाकिस्तान की कई कमजोरियां उजागर हो चुकी हैं, जो उनके लिए हार की वजह बन सकती हैं। आइए जानते हैं वे 5 बड़ी खामियां जो पाकिस्तान को सुपर-4 में मुश्किल में डाल सकती हैं।

बेहद खराब बल्लेबाजी

Pakistan
Pakistan

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान (Pakistan) ने तीनों बार पहले बल्लेबाजी की, लेकिन कभी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। ओमान के खिलाफ टीम सिर्फ 160 रन बना पाई, भारत के खिलाफ 127 और यूएई के सामने 146 रन ही बोर्ड पर लगाए। कमजोर टीमों के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन बताता है कि पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर जिम्मेदारी नहीं ले पा रहा है।

सैम अयूब पूरी तरह फ्लॉप

टीम के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच खेले लेकिन अब तक एक भी रन नहीं बना पाए। भारत, ओमान और यूएई – तीनों के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए। यह फॉर्म पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी है।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

कप्तान का खराब फॉर्म

जब कप्तान ही रन न बना पाए तो बाकी टीम से उम्मीद करना मुश्किल हो जाता है। सलमान अली आगा ओमान के खिलाफ 0 पर आउट हुए, भारत के खिलाफ 3 और यूएई के खिलाफ 20 रन ही जोड़ पाए। उनका लगातार फेल होना पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है।

मोहम्मद नवाज ने किया निराश

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने ग्रुप स्टेज में सिर्फ 1 विकेट लिया। ओमान के खिलाफ उन्होंने सफलता पाई, मगर भारत और यूएई के खिलाफ पूरी तरह विफल रहे।

फीके पड़े शाहीन अफरीदी

यूएई के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने जरूर 2 विकेट निकाले, लेकिन भारत के खिलाफ वह बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 23 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। पाकिस्तान का मुख्य स्ट्राइक बॉलर बड़े मुकाबले में असरदार साबित नहीं हो पाया।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...