Bcci के सामने नहीं चली पाकिस्तान की हेकड़ी, हाइब्रिड मॉडल के बाद एक ही ग्रुप में डाले गए दोनों चिर प्रतिद्वंदी, देखिए पूरा शेड्यूल

Pakistan: आईसीसी ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं। आपको बता दें, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। जिसके बाद यह तय हो गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी। इसी के साथ आठ टीमों के साथ खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर किस दिन होगी, इसे लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।

एक ही ग्रुप में भारत- पाकिस्तान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारत और पाकिस्‍तान (Pakistan) की टीम आईसीसी इवेंट्स में ही आमने सामने होती है। ऐसे में दोनों के मुकाबले का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल में होने वाला है। आपको बता दें, हाइब्रिड मॉडल में होने वाले टूर्नामेंट में इंडिया और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जा सकता है। खबरों की मानें तो भारत और पाकिस्‍तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में आमने सामने होगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की साजिश रच रहे हैं विराट कोहली, सामने आई दोनों के रिश्तों की दरार

8 साल बाद CT का आयोजन

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारत और पाकिस्‍तान (Pakistan) के टीम इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में साल 2017 में आमने सामने हुई थी। जहां दोनों के बीच द ओवल में खिताबी मुकाबला खेला गया था। सरफराज अहमद की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम को विराट कोहली की टीम इंडिया को 180 रन से हराकर खिताब जीता था। उसके बाद लगभग 8 साल बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश उस हार का हिसाब बराबर करने पर होगी।

ICC का बड़ा ऐलान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

साथ ही आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है कि साल 2024-27 साइकिल में भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी मैच होंगे और दोनों देशों में से जो भी इसकी मेजबानी करेगा उससे उलट टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। यानी की अगर फ्यूचर में कोई टूर्नामेंट होता है और भारत को उसकी मेजबानी मिलती है तो पाकिस्तान (Pakistan) की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगी। आपको बता दें, ये पुरुष और महिला क्रिकेट टीम दोनों के लिए लागू होती है।

यह भी पढ़ें: फीका पड़ रहा है Pushpa 2 का क्रेज, स्त्री 2 – एनिमल और जवान को पछाड़ने के बावजूद इस सुपरहिट फिल्म से है 250 करोड़ पीछे