Pant Or Rahul, Who Will Be Team India'S Wicketkeeper In Champions Trophy?
Team India

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) की घोषणा हो चुकी है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह दी गई है। मगर इन दोनों में से किसी एक ही खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, ऋषभ और राहुल दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में इनमें से किसी एक का चुनाव करना कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए काफी मुश्किल होगा।

रोहित – गंभीर ने लिया फैसला

Gautam Gambhir And Rohit Sharma
Gautam Gambhir And Rohit Sharma

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी एक का चुनाव करना जटिल होगा। टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से राहुल की प्लेइंग इलेवन (Team India) में जगह बनती दिखाई दे रही है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने ऋषभ पंत को स्क्वाड में शामिल करने के लिए काफी जिद की थी। क्योंकि गौतम गंभीर संजू सैमसन को मौका देना चाहते थे। ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ को लेकर भी हिटमैन के पास जरूर कोई योजना होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI हुई फिक्स, रोहित-गिल ओपनर, नंबर 3 – 4 – 5 पर मोर्चा संभालेंगे ये 3 खिलाड़ी

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Kl Rahul
Kl Rahul

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ने लगभग एक जैसा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो राहुल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। राहुल ने अब तक खेले 77 एकदिवसीय मुकाबलों में 49.15 की बेहतरीन औसत से 2851 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में उनका ही प्लेइंग इलेवन (Team India) में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

ऐसा है ऋषभ का प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

27 साल के ऋषभ पंत ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट में जरूर अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 31 मुकाबलों में 33.50 की एवरेज से 871 रन बनाए। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऋषभ को बैकअप विकटकीपर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो जांबाज बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी का था हकदार, लेकिन अगरकर-रोहित ने किया नजरअंदाज