Sanju Samson: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट के रोमांचक अंतर से मात दे दी है। इस मुकाबले में मिली हार के बाद भारत के लिए अब इस श्रृंखला में वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है। भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में एक बार फिर से उसके बल्लेबाजों ने लुटिया डुबो दी। इस मौके पर कई दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय खिलाड़ियों के रवैये से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने इस मौके पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को खूब खरी-खोटी सुनाई है। संजू सैमसन के गैरजिम्मेदाराना रवैए को लेकर अब पार्थिव पटेल बहुत नाराज नजर आ रहे हैं।
संजू सैमसन को लेकर पार्थिव पटेल ने कही बड़ी बात
संजू सैमसन को टीम में शामिल किए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। लेकिन इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। इस मौके पर पार्थिव पटेल ने कहा कि
“जब भी भारतीय टीम हारती है तो हम नकारात्मक बिंदुओं पर गौर करते हैं। व्हाइट वॉल सीरीज के दौरान बल्लेबाजों को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की आवश्यकता होती है। यह कुछ ऐसा है जो अभी तक इस सीरीज में दिखाई नहीं दे रहा है”
दूसरे मुकाबले में मिली हार पर पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन के बारे में भी बड़ी बात कही।
संजू सैमसन ने एक बार फिर से किया निराश
संजू सैमसन (Sanju Samson) को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में लगातार मौका दिया जा रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पिछली चार पारियों में से तीन पारी में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं। इस मौके पर पार्थिव पटेल ने कहा
“जब भी संजू सैमसन टीम में नहीं होते हैं तब हम उनके बारे में बात करते हैं। लेकिन उन्होंने अपने मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठाया है। लेकिन शायद उनके यह समय समाप्त होता जा रहा है।
पार्थिव पटेल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि,
“संजू सैमसन को काफी मौके दिए जा रहे हैं इमानदारी से देखा जाए तो वह अपने मिले हुए मौकों का फायदा नहीं उठा रहे हैं जो उन्हें मिल रहा है”
संजू सैमसन (Sanju Samson) बल्ले से लगातार विफल हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी बल्लेबाजी औसत में भी गिरावट देखी गई है। 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में संजू सैमसन के नाम पर सिर्फ 320 रन दर्ज है। अब देखना यह है कि उनके इस खराब प्रदर्शन पर हार्दिक पांड्या क्या कदम उठाते हैं।
ये भी पढ़े : चहल को छोड़ धनश्री संजू सैमसन के साथ निभा रही है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, लीक VIDEO से हुआ पर्दाफाश