Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता ने 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही केकेआर को फाइनल का टिकट मिल गया है, जबकि हैदराबाद 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में एक बार फिर मैदान पर उतरेगी। कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हौंसले नहीं टूटे हैं और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।
मुकाबले के बाद क्या बोले Pat Cummins

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली 8 विकेट की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि फाइनल में पहुंचने के लिए अभी उनके पास एक मौका और है। ऐसे में वे पूरी ताकत के साथ वापसी करने की कोशिश करेंगे। कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“इस दिन को जल्दी से भूलने की कोशिश करेंगे। अच्छी बात है कि हमारे पास एक और मौका है (क्वालीफायर 2)। हमारा फ्लो खराब हो गया है। टी20 क्रिकेट में आपके पास कई बार ऐसे दिन होते हैं, जब आपकी योजना काम नहीं करती। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन इसके बाद हम अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं कर सके।”
“सनवीर ने पिछला मैच खेला था, लेकिन आज हम उम्मीद कर रहे थे कि उमरान का उपयोग करने के लिए बल्लेबाजी सब्स्टिट्यूट का उपयोग नहीं किया जाएगा। मगर हमें स्थिति के कारण लगा कि बल्लेबाजी महत्वपूर्ण थी।”
यह भी पढ़ें: रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग की सीढ़ियों पर बैठकर ही रोने लगे राहुल त्रिपाठी, वीडियो देख आपकी भी भर आएंगी आखें
Pat Cummins ने नए मैदान पर वापसी की जताई उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद अब बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम के खिलाफ शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। पैट कमिंस (Pat Cummins) को उम्मीद है कि नए मैदान पर उनकी टीम वापसी कर सकेगी। उन्होंने कहा,
“केकेआर ने अच्छी गेंदबाजी की और बाद में विकेट बेहतर हो गया, लेकिन यह उम्मीद से थोड़ा जल्दी अच्छा हो गया था। ऐसा होता है। आगे बढ़ना आसान है, नई जगह पर जाने से मदद मिलती है। आप फिर से शुरू कर सकते हैं। हमारे पास अच्छी टीम है।”
ऐसा रहा मुकाबले का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन के स्कोर पर सिमट गई। वहीं, इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 13.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर धमाकेदार अंदाज से फाइनल में एंट्री की। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 बॉल में 5 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 58* रन, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51* रन की नाबाद तूफानी पारी खेली।
यह भी पढ़ें: CSK के लिए कौड़ियों के भाव खेलने वाले इस गेंदबाज पर लंका प्रीमियर लीग में हुई पैसों की बरसात, जानिए नाम