Pat Cummins Praised The Players Of Australia Team After Winning The World Cup Trophy

Pat Cummins: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम ने विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है। इस खिताब के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार क्रिकेट के मेगा इवेंट पर कब्जा जमाया,विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खुशी से फूले नहीं समा रहे है। मैच समाप्त होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पैट कमिंस ने खुशी जाहिर करते हुए बड़ी बात कही है।”

Pat Cummins ने खुशी में कहीं बड़ी बात

Pat Cummins
Pat Cummins

विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जश्न मना रही है। मैच समाप्त होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस(Pat Cummins) बातचीत करने के लिए आएं तो उन्होंने विश्व विजेता बनने की खुशी जाहि करते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा की,

“मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आख़िरी के लिए बचाकर रखा है। हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छी रात है। वास्तव में उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था। लड़के शानदार थे, हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है। हमने सोचा था कि उस विकेट पर 300 कठिन लेकिन हासिल किया जा सकता था, वास्तव में 240 से उत्साहित। शानदार।

शांत दिमाग वाले मार्नस और ट्रैविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं, उन्होंने बहुत चरित्र दिखाया। चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला। मैं पूरी गेंदबाजी पारी के दौरान काफी खुश था। आप चारों ओर देखते हैं और यह एक विशेष क्षण है चाहे आज रात कुछ भी हुआ हो। आपको जाना होगा और विश्व कप जीतना होगा, आप इसके होने का इंतजार नहीं कर सकते”

यह भी पढ़े,,मैच हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलिया के आगे 9 घंटे रोई टीम इंडिया, कंगारुयों ने तोड़ा 140 करोड़ भारतीयों का सपना, 6वीं बार वर्ल्डकप किया अपना

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीता विश्व कप 2023 का खिताब 

Pat Cummins Led Winning Australia Cricket Team
Pat Cummins Led Winning Australia Cricket Team

विश्व कप 2023 की फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने केएल राहुल की 66 रन और विराट कोहली की 54 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने ट्रेविस हेड की 137 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को केवल 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ट्रविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया के लिए जल्द ही डेब्यू करेगा ये खूंखार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी, विराट को मानता है अपना गुरु

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...