&Quot;इंग्लैंड की टीम पंत की पारी से डरी नहीं&Quot;, टीम की वापसी की कामना करते हुए पॉल कॉलिंगवुड ने पंत की पारी को किया सलाम

Paul Collingwood: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में इंडियन पारी समाप्त हो गयी है. पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत की तेज़ और रविन्द्र जडेजा की संतुलित शतकीय पारियों के बाद आखिरी ओवरों में बुमराह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंडिया इस आंकडें को छु पायी. ऋषभ पंत के शानदार शतक की चर्चा हर तरफ हो रही है. पांचवे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अकेले इंग्लैंड की टीम की गेंदबाजी को घुटनों पर ला दिया था. पंत की इस शानदार पारी की सिर्फ इंडियन कोच और कप्तान ही नहीं विपक्षी टीम के कोच (Paul Collingwood) की तरफ से भी शाबाशी मिली है.

पन्त की पारी को सलाम, लेकिन जल्द करेंगे कमबैक

Paul Collingwood

इंग्लैंड की टीम के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने पहले दिन ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को काफी दवाब में डाल दिया है. उन्होंने पारी की तारीफ़ करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन पंत की पारी को सलाम. जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है. हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं.” 

उन्होंने कहा, “हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे. हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं. हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते.”

पंत की पारी से इंग्लिश टीम नहीं डरेगी – Paul Collingwood

Rishabh Pant

असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) का मानना है की इंग्लैंड की टीम पंत की पारी से दबाव में भले ही वो लेकिन वो डरेगी नहीं. कॉलिंगवुड ने कहा, “पन्त की बल्लेबाज़ी से पाचवें टेस्ट में मेजबान टीम डरेगी नहीं. वो मजबूत वापसी करेगी.” हम बता दे ऋषभ पन्त की पारी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वापसी करने में मदद की है. जडेजा के साथ 222 रन की पार्टनरशिप के चलते इंडियन टीम 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही.

टीम इंडिया ने पहली पारी में बने 400+ स्कोर

&Quot;इंग्लैंड की टीम पंत की पारी से डरी नहीं&Quot;, टीम की वापसी की कामना करते हुए पॉल कॉलिंगवुड ने पंत की पारी को किया सलाम

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 337 रन से शुरू हुआ था. इसके बाद क्रीज़ पर जडेजा और शमी थे लेकिन शमी जल्द ही स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों आउट हो गये. इसके बाद बुमराह के साथ मिलकर जडेजा ने अपना शतक पूरा किया जडेजा का यह शतक विदेशी धरती पर पहला शतक था. बुमराह ने भी एक ओवर में 35 रन बटोर कर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड की टीम की पहली पारी की शुरुआत काफी ख़राब रही और टीम लंच तक 16-1 के स्कोर पर 400 रन पीछे खड़ी है. बुमराह ने एलेक्स लीस को सिर्फ 6 रन पर बोल्ड कर दिया है.

और पढ़िए:

इंडिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, नए कप्तान को मिली टीम की कमान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत ने तूफानी पारी से तोडा 17 साल पुराना महेंद्र सिंह धोनी का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाडी, टेस्ट टीम से हो सकती है छुट्टी