महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद 4 दिन बाद ही अस्पताल में भर्ती हुआ ये एक्टर, बोले - 'सगंम का पानी दूषित....'

Pawan Kalyan: महाकुंभ की आस्था का सिलसिला निरंतर जारी है। क्या देशी क्या विदेशी हर कोई पवित्र संगम नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाने पहुंच रहा है। ऐसे में फिल्मी सितारें भी इससे कहां अछूते रहने वाले हैं। बीते दिनों त्रिवेणी संगम में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार के रूप में प्रख्यात एक्टर, जनसेना पार्टी के सुप्रीमो तथा आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। त्रिवेणी में स्नान कर एक्टर ने खुद का जीवन धन्य माना।

वहीं अब खबरें हैं कि संगम से लौटने के 4 दिन बाद ही एक्टर हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं, क्या संगम के पानी में स्नान करने की वजह से पवन कल्याण को कुछ हुआ है। चलिए आपको बताते है क्या है माजरा।

Pawan Kalyan ने महाकुंभ को लेकर कही ये बात

Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

महाकुंभ में पहुंच पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा था कि हम भाषा या संस्कृति के तौर पर अलग हो सकते हैं, मगर हमारा धर्म एक है। हम सनातनी हैं और हर सनातनी के लिए महाकुंभ सबसे बड़ा क्षण होता है। योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए सीएम योगी को शुभकामनाएं भी दी और कहा कि मैंने 16-17 वर्ष की उम्र में एक बार योगी की आत्मकथा पढ़ी थी, तभी से कुंभ को लेकर मेरे मन में एक सहज आकर्षण था।

वैसे तो मैं यहां पहले भी आया हूं, मगर महाकुंभ के अवसर पर स्नान करना पिछले कई दशकों से मेरी सबसे बड़ी इच्छा रही, जो आज जाकर पूरी हुई।

महाकुंभ से लौट हॉस्पिटल में भर्ती हुए Pawan Kalyan

वहीं अब पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को लेकर खबर आ रही है कि शनिवार रात को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में पवन की मेडिकल जांच की गई है। इस खबर से फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि क्या संगम के पानी में स्नान करने के बाद एक्टर बीमार तो नहीं पड़ गए। लेकिन आपको बताे दें कि घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि पवन सिर्फ मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन का अस्पताल जाना नियमित जांच का हिस्सा नहीं था। शायद पीठ दर्द की वजह से उन्हें फिर से अस्पताल जाना पड़ा। पवन की पार्टी जनसेना ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक्टर-राजनेता की हॉस्पिटल में टेस्ट करवाते हुए तस्वीरें शेयर की है और पोस्ट शेयर करते हुए तेलुगु में एक लंबे कैप्शन में बताया है कि पवन ने हॉस्पिटल में कुछ जांच करवाई है।

“हमारे लिए टूर्नामेंट खत्म हो गया…”, भारत के हाथों मिली हार से आगबबूला हुए मोहम्मद रिजवान, बयान सुन पाक फैंस भी देंगे गाली

डॉक्टरों ने दी Pawan Kalyan को आराम करने की सलाह

Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

बता दें कि डॉक्टरों ने पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की स्कैन समेत कुछ और जांच भी की है। रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी है। साथ ही उन्हें कुछ और जांच करवाने को भी कहा है। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने पवन को जो टेस्ट करवाने के लिए कहा वो फरवरी के आखिरी हफ्ते और मार्च की शुरुआत में करवाने की सलाह दी है। पवन डॉक्टर की सलाह पर अपनी और भी जांच करवाएंगे।

आपको बता दें कि पवन कल्याण बीते कई सालों से पीठ दर्द से पीड़ित हैं। हाल ही में जब अस्पताल से एक्टर की फोटोज सामने आई तो फैंस परेशान हो गए। हालांकि, चिंता करने की कोई बात नहीं है। पवन के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 59 के होने के बाद भी तन्हाई में जीवन काट रहे हैं यह दो एक्टर्स, एक तो 2 शादी के बाद भी रह गया कुंवारा