23-Year-Old-Bowler-Created-Havoc-In-Punjabs-Stronghold-Entire-Team-Collapsed-On-111-Runs

PBKS vs KKR: इंडियन प्रीमियम लीग 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) की टीमें आमने- सामने है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। केकेआर के युवा गेंदबाज ने इस मैच में तूफानी गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

23 वर्षीय इस गेंदबाज ने मचाया तहलका

Harshit Rana
Harshit Rana

दरअसल हम जिस युवा गेंदबाज की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी इस मुकाबले (PBKS vs KKR) में हर्षित ने जरदस्त प्रदर्शन दिखाया और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आपको बता दें, मैच में हर्षित ने तूफानी अंदाज में गेंदबाजी की और तीन ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8. 33 की रही।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस तेज गेंदबाज ने पंजाब के तीनों बड़े बल्लेबाजों के विकेट निकाले है, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य का नाम शामिल हैं। हर्षित ने तीसरे ओवर में पहले प्रियांश आर्य को अपने जाल में फंसाया, और फिर उसी ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया और कोलकाता को दो बड़ी सफलताएं दिलाईं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में छाया मातम, दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी की हुई मौत

हर्षित राणा आईपीएल करियर

Harshit Rana
Harshit Rana

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू किया था। राणा ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और तीन ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। हर्षित ने आईपीएल 2023 के 6 मैचों में 5 विकेट लिए थे। लेकिन 2024 में कमाल कर दिया। उन्होंने 13 मैच खेले और 19 विकेट झटके। हर्षित ने मुंबई लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी।

उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। हर्षित ने फाइनल मैच में 24 रन दिए थे। और केकेआर को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 में अबतक 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज बाहर रोहित शर्मा और विराट कोहली! IPL के ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस