&Quot;गजब खराब व्यवस्था है&Quot; Pbks Vs Kkr मुकाबले में बत्ती गुल होने से रुका मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने Bcci की उड़ाई धज्जियां
"गजब खराब व्यवस्था है" PBKS vs KKR मुकाबले में बत्ती गुल होने से रुका मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने BCCI की उड़ाई धज्जियां

PBKS vs KKR: आईपीएल 16 में आज टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता केकेआर ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। हालांकि इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने बीसीसीआई पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। दरअसल केकेआर की बल्लेबाजी से पहले स्टेडियम की फ्लडलाईट में खराबी आने से मैच रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर बीसीआई को जमकर निशाना बनाया।

बीसीसीआई की कमियां सामने आई

&Quot;गजब खराब व्यवस्था है&Quot; Pbks Vs Kkr मुकाबले में बत्ती गुल होने से रुका मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने Bcci की उड़ाई धज्जियां
“गजब खराब व्यवस्था है” Pbks Vs Kkr मुकाबले में बत्ती गुल होने से रुका मैच, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने Bcci की उड़ाई धज्जियां

बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। यही कारण है कि इसका दबदबा क्रिकेट जगत में किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में ज्यादा है। हालांकि आईपीएल के दूसरे ही (PBKS vs KKR) मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने बीसीसीआई की छवि पर दाग लगाने का काम किया है। दरअसल मोहाली में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (PBKS vs KKR) के मैच के दौरान फ्लडलाईट में खराबी आने से खेल काफी समय के लिए बाधित हुआ। इस घटना ने बीसीसीआई की आईपीएल तैयारियों पर सवालिया निशान खड़ा किया।

सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ी

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वरूण चक्रवर्ती के हाथों बोल्ड होते ही ये रिकॉर्ड

भानुका राजपक्षे ने लगाई सुनील नरेन की क्लास, 7 गेंदों में छक्के-चौके की झड़ी लगाकर कूटे इतने रन, VIDEO हुआ वायरल