PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला आज शनिवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच पंजाब के होम ग्राउंड धर्मशाला में खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने 37 रन से जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी 20 ओवर में साथ विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का आया तूफान

इस मैच (PBKS vs LSG) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्हें शुरुआत ही झटके के साथ हुई थी। आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया था। वह सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मोर्चा प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस को आकाश सिंह ने ही पवेलियन भेजा। वह एक चौके और चार छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।
50 पर दो विकेट खो चुकी पंजाब की लड़खड़ाई हुई पारी संभालने का काम कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसके बाद दिग्वेश राठी ने कप्तान अय्यर को मयंक यादव के हाथों कैच आउट कराया। वह 25 गेंदों में 45 रन बनाकर लौटे। वहीं, प्रभसिमरन सिंह 48 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ के खिलाफ उनके बल्ले से छह चौके और सात छक्के निकले। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 16 रन बनाए जबकि शशांक और स्टोइनिस क्रमश: 33 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए जबकि प्रिंस यादव को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी से गोद लिया बच्चा? काला रंग देख फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
पंजाब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) द्वारा दिए गए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पंजाब की ओर से दूसरा ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के रूप में लखनऊ को पहला झटका दिए। मार्श बिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया और (13) रन के निजी स्कोर पर उन्हें चलता किया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ही ओवर में निकोलस पूरन को आउट किया पूरन महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप ने अपने शुरुआती 3 ओवर में ही 10 रन देते हुए 3 विकेट चटका कर अपनी टीम की जीत पक्की कर ली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब 27 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब आयुष बडोनी क्रीज पर आए। उन्होंने अब्दुल समद के साथ मिलकर कुछ बड़े शॉट्स खेले और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 81 रन की साझेदारी हुई। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। आखिरकार वह 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने पारी के 20वें ओवर में उनका विकेट लिया। और 37 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद तक चले हाई वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता ने मारी बाजी, राजस्थान को 1 रन से चटाई धूल