PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला आज रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही बेंगलुरू ने शुक्रवार को पंजाब से मिली हार का बदला भी ले लिया।
RCB के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट पारी की शुरुआत करने उतरे थे। पहले ओवर में जहां अपनी पारी की शुरुआत चौके के साथ की है। वहीं फिल सॉल्ट पंजाब के गेंदबाज मार्को यांसेन की गेंद पर आउट हुए थे। इसके बाद आए देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया। देवदत्त पडिक्कल 109 रनों पर आउट हो गए। देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान रजत पाटीदार 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आखिरी में जितेश शर्मा आए, जिन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए विनिंग छक्का लगाया। आरसीबी की इस जीत के हीरो किंग कोहली रहें। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 गेंदों में 73 रन बनकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स! टीम में 4 विकेटकीपर 7 ऑलराउंडर्स शामिल
पंजाब ने बल्लेबाजों ने टेके घुटने

इस मैच (PBKS vs RCB) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंद में 42 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई। क्रुणाल पांड्या ने पांचवें ओवर में प्रियांश को टिम डेविड के हाथों कैच कराया। फिर उन्होंने सातवें ओवर में प्रभसिमरन सिह को भी डेविड के हाथों कैच कराया। प्रियांश 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और प्रभसिमरन 17 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बना सके। हालांकि, इसके बाद पंजाब का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम ने 68 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। वह रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे। श्रेयस 10 गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद जोश इंगलिस और नेहल वढेरा के बीच गलतफहमी हुई और दो रन लेने के चक्कर में नेहल रन आउट हो गए। वह पांच रन बनाकर पवेलिय लौट गए। जोश इंगलिस ने शशांक सिंह के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की पारी को फिर परेशानी में डाल दिया। सुयश ने इंगलिस को ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इंगलिस 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना सके।
इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर सुयश ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया। स्टोइनिस एक रन बना सके। आखिर में मार्को यानसेन और शशांक ने 43 रन की साझेदारी निभाई और पंजाब को 150 के पार पहुंचाया। यानसेन 20 गेंद में दो छक्के की मदद से 25 रन और शशांक 31 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल और सुयश ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. 31 गेंदों में 140 रन! शेफाली वर्मा ने मचाई ट्रेविस हेड जैसी तबाही, गेंदबाज़ों की उड़ाई धज्जियां