Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के टूर्नामेंट का दूसरे चरण सुपर-4 के मैच भी शुरू हो चुके है। उसके बाद भी इस टूर्नामेंट को लेकर विवाद जाने का नाम ही नही ले रहा है। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था की टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने के लिए पाकिस्तान नही जाने वाली है। जिस बात को लेकर हंगामा हो गया था,उसके बाद बीसीसीआई समेत अन्य देशों के क्रिकेट बोर्डों के कहने पर एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की सहमति बनी। इसी बीच पीसीबी (PCB) ने अब नया विवाद शुरू कर दिया है और उसने पैसे मांगने के लिए जय शाह को एमेल भेजे है। आगे हम आपको इस मामले के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
इस वजह से पैसे मांग रही पीसीबी
जैसा की आप सबको पता है की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान नही जाने के कारण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा रह है। जिसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने है। हालांकि मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है ऐसे में श्रीलंका में होने वाले मैचों के टिकटों के पैसे भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ही खाते में जाएंगे। इसी बात पर पीसीबी ने कहा की श्रीलंका में हुए टीम इंडिया और नेपाल के बीच मैच में बारिश की वजह से टिकटों की बिक्री कम हुई जिसके चलते बोर्ड का काफी नुकसान हुआ है।
इसके लिए पीसीबी (PCB) के चेयरमैन जका अशरफ ने हर्जाना के तौर पर एशिया कप को आयोजित करने वाली संस्था एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को ईमेल लिखकर हर्जाना के तौर के तौर पर पैसे मांगे है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस तरह की हरकत पर क्रिकेट फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खूब ट्रोल कर रहे है। कुछ लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भिखारी तक कह दिया।
सुपर-4 में इस दिन होगी भारत और पाक की भिड़ंत
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का आगाज हो गया है,जिसमे टीम इंडिया समेत पाकिस्तान,बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें है। जिसमे सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को आसानी से हरा दिया। वही टीम इंडिया सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला ही रविवार 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। लीग स्टेज में खेल गया भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला बारिश के कारण अनिर्णित रहा। जिसके चलते फैंस को बहुत निराशा हुई थी। अब 10 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे है।