Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले साल फरवरी में यह मेगा इवेंट खेला जाएगा और इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है। 1996 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। ऐसे में पीसीबी अपने कई स्टेडियम को अपग्रेड करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने ही देश की पोल खोल दी।
मोहसिन नकवी ने खोली पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने बीते सोमवार को मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पाकिस्तान के स्टेडियम बाकि दुनिया से काफी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ”
“हमारे और दुनिया के बाकी स्टेडियम में ज़मीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नहीं था। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनल मैचों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता था। ना सीटें थीं, ना बाथरूम थे। व्यू ऐसा कि लग रहा है 500 मीटर की दूरी से देख रहे हैं। दुनिया बहुत एडवांस हो गई है। हमें अगर 1980 के मॉडल में बने रहना है तो कोई बात नहीं।”
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी या एबी डिविलियर्स? जानिए कौन है विराट कोहली का चहेता, जवाब सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
पाकिस्तान में बनेंगे नए स्टेडियम
45 साल के मोहसिन नक़वी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान में नए स्टेडियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अभी पांच महीने का वक़्त बाकी है। ऐसे में अभी दोनों साइट के एनक्लोजर और मेन बिल्डिंग पर फोकस है। कराची में मेन बिल्डिंग हो सकता है तीन फ्लोर तक जाए। चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे। इसके अलावा सभी स्टेडियम अपग्रेड होंगे। मगर इस्लामाबाद और एबटाबाद में नया स्टेडियम बनाने का प्लान है।”
पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?
गौरतलब है कि टीम इंडिया पिछले लगभग डेढ़ दशक से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गयी है। हालांकि, इस बार आईसीसी इवेंट (Champions Trophy 2025) में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने की उम्मीद जताई जा रही थी। मगर अब इस मामले में भी कई अपडेट सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करवाने की मांग कर सकता है।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, ईशान किशन को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का टिकट