Psl को लात मारकर Ipl खेलने वाले खिलाड़ी से चिढ़ा पाकिस्तान, लीगल नोटिस भेज कर मांगा जवाब

PCB: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन के शुरू होने से पहले ही एक विदेशी खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ दिया, जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तिलमिला गया है और इस खिलाड़ी को लीगल नोटिस जारी कर दिया है।

PCB ने इस खिलाड़ी को भेजा लीगल नोटिस

Corbin Bosch
Corbin Bosch

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए बतौर रिप्लेसमेंट अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। जिसके लिए बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ दिया था। पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी टीम में शामिल थे लेकिन आईपीएल में चुने जाने के बाद उन्होंने पीएसएल से नाम वापस ले लिया था। उनके इस फैसले पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक्शन लेते हुए अनुबंध संबंधी दायित्व के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, और उनसे जवाब मांगा हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखता हैं CSK का ये खिलाड़ी, सालों से नहीं खाई है रोटी

मुंबई इंडियंस में रिप्लेसमेंट के तौर पर हुए शामिल

Corbin Bosch
Corbin Bosch

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के ही धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके बाद बॉश ने पीएसएल (PCB) से नाम वापस ले लिया था, जहां उन्हें पेशावर ज़ालमी के लिए खेलना था।

PCB ने क्या कहा?

Corbin Bosch
Corbin Bosch

बीते दिन रविवार को एक प्रेस रिलीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, “कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से भेजा गया था, और खिलाड़ी से अपने पेशेवर और अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धताओं से नाम वापस लेने के अपने कदम को उचित ठहराने, और जवाब देने के लिए कहा गया है। पीसीबी (PCB) मैनेजमेंट ने लीग से बॉश के जाने के नतीजों को भी रेखांकित किया है और निर्धारित समय सीमा के अंदर उनके जवाब की उम्मीद है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा.”

यह भी पढ़ें: चोट की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, साल में 10 महीने रहते हैं इंजर्ड