World Cup 2023 से शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने आईसीसी से की नई मांग, दुखड़ा रोकर Bcci से भी की यह अपील
World cup 2023 से शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने आईसीसी से की नई मांग, दुखड़ा रोकर BCCI से भी की यह अपील

World Cup 2023 : क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में बस अब चंद दिन ही रह गए है,इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीम भारत पहुँच चुकी है। इसी बीच 7 साल बाद भारत में क्रिकेट खेलने के लिए आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की चर्चा बहुत तेज हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को संचालित करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) से अपनी नई मांग रख दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्या मांग की है इसके बारें में हम आपको आगे विस्तार से अवगत कराएंगे।

World Cup 2023 के पहले पाकिस्तान ने की नई मांग

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के रोमांच को शुरू होने में अब बहुत टाइम नहीं रह गया है,इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान टीम के प्रशंसकों और मीडिया कर्मियों के वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पत्र लिखा है। आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले आईसीसी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा  प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी आईसीसी को पत्र लिखा था। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने अपने नाम की जानकारी गोपनीय रखने की शर्त बताई है।

यह भी पढ़े,,धनश्री नहीं बल्कि सलमान की इस बोल्ड एक्ट्रेस के प्यार में पड़े श्रेयस अय्यर, वर्ल्ड कप 2023 के बाद लेगें शादी के सात फेरे

बीसीसीआई अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

बीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए पीसीबी द्वारा आईसीसी को लिहके गए पत्र की जानकारी देते हुए कहा की,

“भारत का विदेश मंत्रालय उन पत्रकारों के नामों पर विचार कर रहा है जो विश्व कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट को कवर करना चाहते हैं.सभी आवेदनों को  गृह,खेल और विदेश मंत्रालयों से अनुमोदन की आवश्यकता होगी क्योंकि पाकिस्तान भारत की पूर्व-संदर्भ सूची (पीआरसी) में है. साथ ही बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘वीजा आवेदनों को पाकिस्तानी (Pakistan Team) मीडिया के लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है.”

पीसीबी के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

इस प्रकरण को लेकर पीसीबी के सूत्र ने बातचीत करते हुए कहा की,

“यह चिंताजनक है कि मीडिया और प्रशंसकों को अभी तक वीजा नीति के बारे में सूचित नहीं किया गया है, क्योंकि पाकिस्तान पहले ही दो वार्म-अप और छह दिनों में अपना पहला विश्व कप खेलेगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि आईसीसी और अन्य संबंधित अधिकारी इस मामले में तेजी लाएंगे क्योंकि पाकिस्तान के प्रशंसकों और पत्रकारों के बीच चिंता बढ़ रही है जो आईसीसी सीडब्ल्यूसी 2023 में अपनी टीम का समर्थन और कवरेज करना चाहते हैं.”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड से 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगीक,जबकि टीम इंडिया (Team India) से पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमाबाद में होना है। जिसका इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस बहुत बेसब्री से कर रहे है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान गेंदबाज का बना तमाशा, सिर्फ तीन गेंदों में हुई सिट्टी-पिट्टी गुल, वायरल हुआ VIDEO