Pakistan Cricket Team: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल (IPL) में खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। मगर भारत के साथ खराब राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की इजाजत नहीं है। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बीबीएल और दक्षिण अफ्रीका की एसए 20 जैसी अन्य लीगों में खेलकर पैसा कमाते हैं।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए हारिस रऊफ समेत तीन दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistan Cricket Team) को झटका दिया है। इन तीनों को पीसीबी के फैसले के कारण बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को दिया तगड़ा झटका

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस रऊफ, ज़मान खान और उसामा मीर को बिग बैश लीग में खेलने के लिए अनापत्ति पत्र यानि एनओसी देने से मना कर दिया है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित खेले पत्रकार ने दावा किया है कि पीसीबी ने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स को हारिस रऊफ, ज़मान खान और उसामा मीर के लिए NOC आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया है।
ऐसे में अब ये तीनों खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले दो सप्ताह तक ऑस्ट्रेलिया में बिना कोई मैच खेले आराम करेंगे। हालांकि, पीसीबी के इस फैसले पर अब तक तीनों खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस बेकार खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम इंडिया का अगला कोच, नहीं खेला है एक भी मैच
वर्कलोड मैनेज करने के लिए दिया गया है आराम

बताया जा रहा है कई पीसीबी आगामी न्यूजीलैंड दौरे से पहले अपने खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है, इसलिए मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर्स द्वारा हारिस रऊफ, उसामा मीर और ज़मान खान को एनओसी का विस्तार देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को अगले महीने जनवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह श्रृंखला दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। शायद यही वजह है कि पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।